डीयू छात्र की हत्या से उबाल, गरमाई सियासत

गैर मजहब की लड़की से दोस्ती, राहुल ने गंवाई जान

2 हत्यारोपी गिरफ्तार, 3 नाबालिग भी हिरासत में

नई दिल्ली। दिल्ली में गैर मजहब की लड़की से दोस्ती करने की कीमत दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र राहुल को जान देकर चुकानी पड़ी। छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शिकायत मिलने पर एक्शन में आई पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पूछताछ के लिए 3 नाबालिग भी हिरासत में लिए गए हैं। यह वारदात सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है। आक्रामक भाजपा ने विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। दिल्ली के आदर्श नगर निवासी राहुल कुमार (18) दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के एसओएल से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह पढ़ाई के साथ-साथ टयूशन भी पढ़ाता था। राहुल के पिता संजय पेशे से ड्राइवर हैं। पीडि़त पक्ष के मुताबिक गत 7 अक्तूबर की शाम राहुल को फोन कर टयूशन की बात करने का झांसा देकर घर से बुलाया गया था। बाद में घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर राहुल के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। हालत खराब होने पर वारदात के कुछ घंटे के उपरांत पीडि़त ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस प्रकरण में लड़की के रिश्तेदार मौहम्मद राज और मनवव्वर हुसैन को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा लड़की के 3 नाबलिग भाइयों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि राहुल की गैर मजहब की लड़की दोस्ती थी। दोनों अक्सर फोन पर बातें करते थे। लड़की के परिवार को यह नागवार गुजरा। उधर, नार्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विजयन्ता आर्य का कहना है छात्र राहुल को बेहोशी की हालत में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दरम्यान उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि राहुल और लड़की के बीच दोस्ती थी, जिस पर परिवार के सदस्यों को आपत्ति थी। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज मिली है। फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं, इस मुद्दे पर भाजपा एकाएक आक्रामक नजर आ रही है। भाजपा ने राहुल हत्याकांड में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।