फारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दिखाया आईना बोले, पाक ने हमेशा जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों का अपमान किया

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा है कि पाक ने हमेशा जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि पाक को हथियारबंद नागरिकों को कश्मीर भेजने से रोकना चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हाल-फिलहाल में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस तथा तीन अन्य राजनीतिक दलों द्वारा जारी घोषणा पत्र कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि अह्म घटनाक्रम है। जम्मू-कश्मीर के छह राजनीतिक दलों के साझा घोषणा पत्र की पाक विदेशी मंत्री द्वारा सराहना किए जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया स्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने पाक की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हम किसी के हाथों की कठपुतली नहीं हैं। न तो नई दिल्ली के और ना सीमा पार किसी के। हम जम्मू-कश्मीर की जनता के प्रति जवाबदेह हैं। उनके लिए काम करेंगे। सीमा पार आतंकवाद पर सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान से हथियारबंद नागरिकों को कश्मीर भेजने से रोका जाना चाहिए। हम अपने राज्य में रक्तपात को समाप्त करना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दल अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष करने को प्रतिबद्ध हैं। इसमें वह भी शामिल है, जो पिछले साल 5 अगस्त को असंवैधानिक रूप से हमसे छीन लिया गया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान से सभी की भलाई के लिए बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर की राजनीति में फारुक अब्दुल्ला का अलग स्थान है। वह भारत-पाक संबंधों पर खुलकर बोलने के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि कई बार वह नई दिल्ली के समक्ष परेशानियां भी पैदा कर देते हैं।