खुलासा : एक्टर सुशांत की हत्या के नहीं मिले सबूत

फॉरेंसिक रिपोर्ट में मौत का कारण खुदकुशी आया

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सुशांत की हत्या को नकार दिया है। वहीं, फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम के चेयरमैन ने अभी इस मसले पर अधिकारिक बयान नहीं दिया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट से सुशांत केस में जांच की दिशा बदल जाना संभव है। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के करीब साढ़े 3 माह बाद बड़ी खबर सामने आई है। इस केस में एम्स के 5 डॉक्टरों की टीम को फॉरेंसिक जांच का जिम्मा सौंपा गया था। चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने फॉरेंसिक जांच की। डॉक्टरों की टीम ने सीबीआई को फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में अभिनेता सुशांत सिंह की हत्या की थ्योरी को नकार दिया गया है। मौत का कारण सुसाइड बताया गया है। फॉरेंसिक टीम के चेयरमैन डॉ. गुप्ता ने अभी तक इस प्रकरण में अधिकारिक बयान नहीं दिया है। गत 28 सितंबर को एम्स के फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम व सीबीआई के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। बैठक में फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सीबीआई को विसरा जांच की रिपोर्ट सौंप दी थी। विसरा जांच में किसी प्रकार के जहर की पुष्टि नहीं हुई है। उस समय डॉ. सुधीर गुप्ता ने बयान दिया था कि एम्स की टीम जांच के नतीजे पर पहुंच गई है। एम्स की फॉरेंसिक टीम व सीबीआई एक-दूसरे के नतीजों से सहमत हैं, मगर तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कुछ कानूनी पहलुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बता दें कि सुशांत केस में पीडि़त परिवार निरंतर हत्या का आरोप लगा है। सुशांत के पिता की तरफ से पुलिस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सुशांत के फैंस भी इसे हत्या का मामला बताकर निरंतर न्याय की मांग कर रहे हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट के सामने आने के बाद सुशांत के परिवार को झटका लग सकता है।