विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना: विधायक अतुल गर्ग ने लाभार्थियों को दी टूल किट

गाजियाबाद। विश्वकर्मा श्रम योजना के तहत लखनऊ में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में लाइव प्रसारण किया गया। शहर विधायक अतुल गर्ग की अध्यक्षता में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर देखा गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए योजना के लाभों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाभान्वित लोग सम्मान से जीवन जीते हुए अन्य जरूरतमंद लोगों को भी रोजगार देंगे।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई ने पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। एमएसएमई के जरिए लाखों लोगों को रोजगार मिला और व्यापार में भी अहम योगदान है।विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक अतुल गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल,परियोजना निदेशक प्रदीप नारायण दीक्षित,उपायुक्त श्रम/स्वत: रोजगार राम उदरेज यादव,उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान,नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र, नगर निगम के मोहननगर जोनल प्रभारी आरपी सिंह सहित सभी जोनल ऑफिसर आदि मौजूद रहे। विधायक द्वारा इस दौरान लाभार्थी गुलिस्ता,पायल,निधि,मोनिका,राहुल,रवि को टूल किट, सैलून किट,पार्लर किट सहित अन्य किट वितरित की गई।