स्मार्ट विलेज बनेंगे 14 गांव, सेक्टरों को देंगे टक्कर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने योजना पर शुरू किया काम

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांवों की तस्वीर बदलने की दिशा में कवायद आरंभ कर दी है। निकट भविष्य में सेक्टरों के मुकाबले गांव भी काफी खूबसूरत दिखाई देंगे। ग्रेनो प्राधिकरण ने पहले चरण में 14 गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। यानि सेक्टरों की भांति गांव भी स्मार्ट हो जाएंगे। चयनित गांवों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम शुरू हो गया है। 4 गांवों की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार हो गई है। ग्रेनो प्राधिकरण की तकनीकी टीम इसका अध्ययन कर रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पहले चरण में 14 गांव को स्मार्ट विलेज के तौर पर विकसित करेगा। इनमें मायचा, छपरौला, सादुल्लापुर, तिलपता-करनवास, घरबरा, चीरसी, लडपुरा, अमीनाबाद उर्फ नियाना, सिरसा, घंघोला, अस्तौली, जलपुरा, चिपियाना खुर्द तिगड़ी, युसुफपुर चकशाहबेरी शामिल हैं। इन गांवों के विकास का खाका खींचने के लिए सलाहकार कंपनी का भी चयन किया गया है। यह कंपनी इन गांव की डीपीआर तैयार कर रही है। कंपनी ने 4 गांवों की डीपीआर बनाकर प्राधिकरण को सौंप दी है। जिन गांव की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की गई है, उसमें मायचा, जलपुरा, घरबरा तथा अमीनाबाद नियाना शामिल है। प्राधिकरण की टीम इस रिपोर्ट का परीक्षण कर रही है। जल्द इसे पास कर दिया जाएगा। शेष गांवों की भी डीपीआर तैयार करने का काम चल रहा है। इन गांवों में ढांचागत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसमें सड़क, ड्रेनेज, सीवरेज, जलापूर्ति व विद्युतीकरण का विकास आदि शामिल है। सामुदायिक केंद्र, पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय का विकास भी किया जाएगा। निकट भविष्य में यह गांव निश्चित तौर पर सेक्टरों को टक्कर देते नजर आएंगे। बुनियादी सुविधाएं बढ़ने से ग्रामीणों को भी काफी लाभ मिलेगा।