जेवर एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की तैयारी में एक और अहम काम पूरा

डीएमआरसी ने तैयार की डीपीआर, यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में आएगा प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में मेट्रो ट्रेन के विस्तार पर तेजी से काम चल रहा है। इसी क्रम में नॉलेज पार्क-2 ग्रेटर नोएडा से जेवर रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने यह रिपोर्ट बनाई है। यह कॉरिडोर 35.44 किलोमीटर लंबा होगा। जिस पर 6 स्टेशन होंगे। इसमें 4.18 किलोमीटर मेट्रो लाइन अंडरग्राउंड होगी। इसके निर्माण पर 5329 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यमुना प्राधिकरण की 24 अगस्त को बोर्ड बैठक होनी है। इस बैठक में मेट्रो की डीपीआर को प्रस्तुत किया जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर को मेट्रो के जरिए जोड़ने की तैयारी चल रही है। यमुना प्राधिकरण ने नॉलेज पार्क-2 ग्रेटर नोएडा से जेवर तक की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोट (डीपीआर) बनवा ली है। यह डीपीआर डीएमआरसी ने तैयार की है। यमुना प्राधिकरण की 24 अगस्त को बोर्ड बैठक है। इस बोर्ड बैठक में इस रिपोर्ट को रखा जाएगा। बोर्ड की अनुमति के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। शासन स्तर पर ही इसमें फंडिंग पैटर्न में तय होगा। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा से जेवर तक 6 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस रूट पर नॉलेज पार्क 2, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 29 और एयरपोर्ट में स्टेशन बनाया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा से जेवर तक का यह कॉरिडोर 35.44 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें 4.18 किलोमीटर अंडर ग्राउंड लाइन होगी। 31.26 किलोमीटर एलिवेटेड लाइन बनाई जाएगी। इस कॉरिडोर में 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो दौड़ेगी। इस कॉरिडोर में आठ डिब्बों वाली मेट्रो चलेगी। शुरुआत में इस लाइन के लिए 24 कोच होंगे। डीपीआर बताती है कि सेक्टर 29 से एयरपोर्ट तक अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। एयरपोर्ट में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होगा। इस कॉरिडोर के बनाने में 18 महीने का समय लगेगा।