जलभराव पर सीईओ गरम, ठेकेदार पर 5 लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण डीएससी रोड पर जलभराव की स्थिति को देखकर नाराज हो गए। लापरवाही बरतने पर उन्होंने ठेकेदार पर 5 लाख रुपए का जुर्माना किया है। इसके अलावा वरिष्ठ प्रबंधक एन.के. जैन व प्रबंधक अजय राय के निलंबन की संस्तुति उप्र शासन को भेजी है। भारी बारिश के कारण मंगलवार को कुलेसरा ब्रिज से ग्रेटर नोएडा की तरफ डीएससी रोड पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी। ऐसे में सड़क पर तालाब का नजारा देखने को मिला था। यातायात जाम होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस कर्मी भी जलभराव के बीच यातायात जाम से निपटने की कोशिश करते रहे। बुधवार की सुबह बारिश के दौरान सीईओ नरेंद्र भूषण मौके का जायजा लेने पहुंच गए। वहां जलभराव की स्थिति जस की तस दिखी। इससे नाराज सीईओ ने संबंधित ठेकेदार एके सिंह को काली सूची में डालकर 5 लाख रुपये का जुर्माना किया। सीईओ ने जलभराव की समस्या को तत्काल हल करने और स्थायी समाधान के लिए 24 घंटे में प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सीईओ ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और कहीं भी जलभराव हो तो उसे तत्काल दूर करें। सीईओ ने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं जलभराव दिखे तो इसकी सूचना प्राधिकरण के दूरभाष नंबर-0120-2336046, 47, 48 व 49 पर कॉल कर सकते हैं या फिर व्हाट्स एप नंबर-8800203912 पर संपर्क कर सकते हैं।