ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ाई जाएगी हरियाली

ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ ने दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हरियाली बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। वहां 120 एकड़ हरित पट्टी का रख-रखाव व सौंदर्यीकरण का काम कराया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अस्थाई कार्यालय में जन-सुनवाई की। इस दौरान मातहतों को इस संबंध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों की शिकायतों को निपटाने के लिए गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में अस्थायी कार्यालय बनाया गया है। जहां प्रत्येक बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ खुद जाकर नागरिकों, ग्रामीणों व उद्यमियों की शिकायतें सुनते हैं। बाकी दिन अन्य अधिकारी वहां बैठते हैं। नोएडा एस्टेट फ्लैट आॅनर्स मेन एसोसिएशन (नेफोमा) ने प्राधिकरण कार्यालय में सीईओ नरेंद्र भूषण को ज्ञापन सौंपा। नेफोमा ने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने, ग्रीन बेल्ट को विकसित करने और अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग की। नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रीन आर्क और हिमालय प्राइड सोसाइटी के पीछे हरित पट्टी है। जिसे अभी तक विकसित नहीं किया गया है। पिछले 2 साल से मांग कर रहे है, मगर प्राधिकरण कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रीन बेल्ट को विकसित कराकर वहां ओपन जिम बनाने की मांग की है। वहीं, काफी खरीदारों को बिना रजिस्ट्री के कब्जा दे दिया गया है। इनकी रजिस्ट्री कराने की कार्रवाई करें। छोटी मिलक गांव के पास जगह-जगह कूड़ा पड़ा है। उसे साफ कराया जाए। इस पर सीईओ ने ग्रेनो वेस्ट की 120 एकड़ एरिया में फैली ग्रीन बेल्ट के रखरखाव व उसे खूबसूरत बनाने के लिए प्रस्ताव जल्द तैयार करने को कहा, जिससे किसी कंपनी को ठेका दिया जा सके। नेफोमा के सदस्य अभय जैन, दीपक श्रीवास्तव, डीके सिन्हा, विनय गुप्ता, रोहित गुप्ता व छोटी मिल्क गांव से मास्टर विजेंदर, संजय सिंह, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे। ओप्पो मोबाइल कंपनी के प्रतिनिधि भी वहां पहुंचे। सीईओ ने लंबे समय से अटके ड्राइंग को तत्काल स्वीकृत करने के निर्देश दिए। ग्रेनो वेस्ट में सीईओ ने 45 शिकायतों का निस्तारण किया।