चाईल्ड हॉस्पिटल स्कीम : 23 जुलाई तक करें आवेदन

यमुना प्राधिकरण ने योजना के लिए बढ़ाई तिथि

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण भी आवश्यक मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने कुछ दिन पहले चाईल्ड हॉस्पिटल के लिए भूखंड योजना लॉन्च की थी। इस योजना में आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ा दी गई है। यमुना प्राधिकरण अब 23 जुलाई तक आवेदन प्राप्त करेगा। इसके पहले अंतिम तिथि 8 जुलाई निर्धारित की गई थी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा होने की संभावना जाहिर की जा रही है। कुछ विशेषज्ञों ने इस बावत केंद्र सरकार को अवगत भी कराया है। इसके मद्देनजर समय रहते आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण ने चाईल्ड हॉस्पिटल के लिए योजना निकाली थी। इस योजना में पहले 8 जुलाई तक आवेदन करने को कहा गया था। यह तिथि बढ़ाकर अब 23 जुलाई कर दी गई है। यीडा अधिकारियों को उम्मीद है कि इस योजना में विभिन्न कंपनियां दिलचस्पी दिखाएंगी। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-18 और 20 में 1-1 चाईल्ड हॉस्पिटल का निर्माण होना है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि चाईल्ड हॉस्पिटल योजना में 23 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। चयनित कंपनी को 10 माह के भीतर हॉस्पिटल का निर्माण पूर्ण करना होगा। कंपनी को इस शर्त पर खरा उतरा होगा। बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने कोरोना काल में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की काफी मदद की है।