विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण

नोएडा। उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए डिजीशक्ति योजना के तहत मंगलवार को भाजपा की महानगर इकाई द्वारा टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। महानगराध्यक्ष मनोज गुप्ता ने टैबलेट एवं स्मार्ट फोन बांटे। हाईरैंक बिजनेस स्कूल नोएडा के विद्यार्थियों को कुल 300 टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किए गए। छात्रों ने इस डिजिटल समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। भाजपा नेता मनोज गुप्ता ने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई हैं। स्मार्ट फोन और टैबलेट के माध्यम से युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए उत्कृष्ट सामग्री प्रदान की जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। हायरैंक बिजनेस स्कूल नोएडा के अध्यक्ष प्रो. राजेश सहाय ने छात्रों को उनके करियर के विकास में स्मार्ट फोन और टैबलेट के लाभ से अवगत कराया।

उपाध्यक्ष प्रणय गोयल ने कहा कि डिजी शक्ति अध्ययन एप के माध्यम से संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग छात्रों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा बूट लोगो और वॉल पेपर के माध्यम से रोजगार संबंधी योजनाओं और ऐसी ही अन्य युवा कल्याण योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।