double murder – प्रशासन सख्त, 3 शस्त्र लाइसेंस निरस्त

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के गिरधरपुर गांव में 5 माह पहले घटित double murder में सरकारी तंत्र ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने हत्यारोपियों के 3 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। वारदात में लाइसेंसी हथियारों का दुरूपयोग किया गया था।

बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गिरधरपुर गांव आता है। जहां विगत 8 फरवरी 2021 को double murder होने से एकाएक सनसनी फैल गई थी। यह घटना 8 फरवरी की है। भूखंड को लेकर उभरे विवाद में ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी गई थी। पुलिस का कहना है कि लगभग 10 मिनट तक राइफल और पिस्टल से गोलियां चलाई गई थीं। अंधाधुंध फायरिंग में अमित और सेलक की मौत हो गई थी। दोनों एक परिवार से ताल्लुक रखते थे। double murder के बाद गांव में हड़कंप मच गया था। पुलिस की तफ्तीश में मालूम पड़ा था कि लाइसेंसी हथियारों से करीब 100 राउंड फायरिंग की गई थी।

पुलिस ने double murder में देवेंद्र गुर्जर के 4 भाइयों सहित 9 आरोपियों के विरूद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। सभी 9 आरोपी जेल जा चुके हैं। वारदात के बाद पुलिस ने एक राइफल और 2 लाइसेंसी पिस्टल के लाइसेंस निरस्त करने को जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी थी। एसीपी ग्रेटर नोएडा योगेंद्र सिंह का कहना है कि 3 लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। इनमें से एक लाइसेंस को गाजियाबाद जिलाधिकारी ने निरस्त किया है। double murder को अंजाम देने के लिए इन हथियारों का प्रयोग किया गया था। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में इसके पहले भी भूमि विवाद में खूनी संघर्ष हो चुका है।