आरडब्ल्यूए संग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की चर्चा

विभिन्न समस्याएं उठाई गईं, निस्तारण का आश्वासन

ग्रेटर नोएडा। शहर की समस्याओं को जानने और उनके निवारण के लिए आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शहर की आरडब्ल्यूए के साथ अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पार्कों की साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त चारदीवारी की मरम्मत आदि का मुद्दा उठाया गया। सेक्टरों में परिवहन की व्यवस्था शुरू करने की मांग की गई। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। प्राधिकरण आरडब्ल्यूए के साथ प्रतिमाह बैठक करेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सभागार में सोमवार को आरडब्ल्यूए फैडरेशन और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों और प्राधिकरण अफसरों के साथ बैठक हुई। बैठक सेक्टरों की सुरक्षा, पार्कों की साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, चारदीवारी की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट आदि का मुद्दा उठाया गया। मांग की गई कि आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का प्रवेश आईडी कार्ड के जरिये हो। क्योंकि पदाधिकारी जनता के कार्यों को लेकर आते हैं। तमाम सेक्टरों में आवागमन के साधन नहीं हैं। इसलिए परिवहन व्यवस्था शुरू की जाए। आरडब्ल्यूए ने मांग की कि पानी के बिल पर लगा ब्याज माफ किया जाए। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने मांग की कि सेक्टर-36, 37, ओमिक्रान, म्यू, सिग्मा, ईटा, ज्यू, सेक्टर-2 व 3 में बारात घर बनवाया जाए। बैठक में सीईओ नरेंद्र भूषण, एसीईओ अमनदीप डुली, जीएम परियोजना एके अरोड़ा, ओएसडी सचिन सिंह, आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, दीपक भाटी, राजेश पल्ला, जयवीर आदि मौजूद थे।