Greater Noida Authority की पहल, दूर होगी बेरोजगारी

ग्रेटर नोएडा। युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए Greater Noida Authority ने 2 प्रशिक्षण केंद्र आरंभ कर दिए हैं। इन केंद्रों के जरिए युवाओं को पहले प्रशिक्षण मिलेगा। बाद में उन्हें औद्योगिक इकाइयों में रोजगार दिलाया जाएगा। यानी प्रशिक्षण पाने के उपरांत युवाओं को नौकरी मिल जाएगी। दोनों केंद्र में 430 युवाओं को प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। 15 अगस्त से 4 और केंद्र खुल जाएंगे।

Greater Noida Authority ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ मिलकर यह केंद्र आरंभ किए हैं। इन केंद्रों पर युवाओं को ऑटोमेटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम सेक्टर इत्यादि के कोर्स कराए जाएंगे। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण के लिए 6 केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। 2 केंद्र की शुरुआत मंगलवार से हो गई। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सेक्टर अल्फा-1 वन स्थित ट्रेडिक्स टावर व मुबारकपुर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में यह प्रशिक्षण केंद्र शुरू करा दिए। दोनों केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक्स की 100, टेलीकॉम की 330 सीटें हैं।

Greater Noida Authority के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अधीन 124 गांव आते हैं। इन गांवों के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र खोले जा रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए कंपनियों से भी संपर्क किया जा रहा है। कंपनियों की जरूरत के हिसाब से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीईओ ने बताया कि साकीपुर, रोशनपुर, गौतमपुरी दादरी, सैनी, कादलपुर, अनवरगढ़, नगला, छौलस, बंबावड़्, कोट, मिलक लच्छी, खेड़ी, अटह्यटा गुजरान, शमशमनगर, गढ़ी दनकौर, असदपुर, ऐच्छर, बिलासपुर आदि गांवों के युवक संपर्क कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देने के बाद राष्ट्रीय कौशल विकास निगम रोजगार दिलाएगा। इस काम में Greater Noida Authority भी सहायता करेगा। प्राधिकरण अपने क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों से संपर्क कर रहा है। कंपनियों की डिमांड के अनुरूप कोर्स कराने की कोशिश है ताकि युवाओं को नौकरी मिलने में आसानी रहे। औद्योगिक इकाइयों में प्लेसमेंट कराने में मदद की जाएगी।