कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान

नोएडा। नोएडा सेक्टर-31 में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में सोमवार की दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने जरा सी देर में 4 दर्जन से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग और धुआं फैलने पर दुकानदारों में भगदड़ मच गई। दुकानदार और कर्मचारी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पुलिस एवं दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस बीच कई घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। किसी के हताहत होने की खूबर नहीं है।

पुलिस के मुताबिक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में 50 से ज्यादा दुकानें हैं। जहां सोमवार की दोपहर एकाएक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने जरा सी देर में विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानदारों एवं कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर वह नाकाम रहे। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने बगैर समय गवाए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

हालाकि तब तक आग की चपेट में कई दुकानें आ गई। माना जा रहा है कि आग से कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। वैसे शॉर्ट सर्किट की आशंका से इंकार नहीं किया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के बाद कई घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। उधर, भीषण गर्मी में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हुई है।