medical device park – यमुना प्राधिकरण को मिलेगी नई पहचान

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने medical device park के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की दिशा में गंभीरता से विचार-मंथन हो रहा है। इस बीच मेडिकल पार्क में कॉमन फैसिलिटी सेंटर भी बनाया जाएगा। इस सेंटर में बायोमैटेरियल जांच की सुविधा मिलेगी।

यमुना प्राधिकरण ने medical device park की योजना पर काम शुरू कर दिया है। यीडा क्षेत्र में यह पार्क विकसित किया जाना है। इस पार्क में कॉमन फैसिलिटी सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा। इस सेंटर को प्राधिकरण अपने स्तर से अंजाम देगा। मेडिकल पार्क प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में 124 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए जरूरी शर्तें निर्धारित की गई हैं। इन शर्तों पर खरा उतरने के बाद योजना में आवेदन करना संभव हो सकेगा। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-28 में medical device park को धरातल पर आकार देने की प्लानिंग की है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आवंटित छोटे भूखंडों में शेड तैयार कर दिए जाएंगे। बड़े भूखंडों पर निजी कंपनी खुद निर्माण करेगी। शेड की सुविधा मिलने से कंपनियां शीघ्र आरंभ हो सकेंगी।

मेडिकल पार्क में प्रस्तावित कॉमन फैसिलिटी सेंटर में बायोमैटेरियल जांच की टेस्टिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा इनक्यूबेशन सेंटर होगा। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा। इससे औद्योगिक इकाइयों को लाभ मिल सकेगा। कॉमन फैसिलिटी सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनी को सौंपी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए नॉलेज पार्टनर आईआईटी कानपुर को बनाया गया है। यमुना प्राधिकरण इस बावत आईआईटी कानपुर से अनुबंध कर चुका है। medical device park उत्तर भारत में अपनी तरह का इकलौता पार्क होगा। अभी तक उत्तर भारत में इस तरह का कोई पार्क विकसित नहीं है। पार्क में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।