पंचायत चुनाव : पर्यवेक्षक ने विचार-विमर्श किया

जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को जरूरी निर्देश

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पर्यवेक्षक एवं विशेष सचिव संस्कृति विभाग दिनेश चंद ने शुक्रवार को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने मतदान के समस्त कार्य मानकों के अनुसार कराने के निर्देश दिए। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट यदि अनुपस्थित रहे तो इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पर्यवेक्षक ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई। अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने पर्यवेक्षक को चुनाव संबंधी तमाम जानकारी दी। दिनेश चंद्र ने कहा कि मतदान कराने में सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह अपना काम समय पर करें। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया के दौरान अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। मतदान के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट इस बात पर विशेष ध्यान देंगे कि बैलट पेपर जारी कर प्रतिपण पर एवं उसके पीछे साइन आवश्यक रूप से सुनिश्चित किए जाएं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम दिवाकर सिंह आदि मौजूद रहे।
ऑब्जर्वर से इन नंबरों पर करें संपर्क
पंचायत चुनाव को निष्पक्ष तरीके से पूर्ण कराने के लिए आईएएस अधिकारी दिनेश चंद्र को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वह संस्कृति विभाग में विशेष सचिव हैं। नागरिक चुनाव से जुड़ी गतिविधि के लिए ऑब्जर्वर से संपर्क कर सकते हैं। एडीएम ने बताया कि दिनेश चंद्र से दूरभाष नंबर 0120 2347130 और मोबाइल नंबर 9412244429 और 9026774771 पर बातचीत की जा सकती है। कोई व्यक्ति उनसे मिलकर जानकारी देना चाहता है तो वह प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे और शाम को 4 से 6 बजे तक मिल सकता है।