यमुना क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर तेजी से चल रहा काम

नवरात्र के दौरान मेडिकल डिवाइस पार्क योजना के लिए लांच होगी भूखंडों की स्कीम

विजय मिश्रा
उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। सरकार की महत्वाकांक्षी मेडिकल डिवाइस पार्क योजना के तहत उद्यामियों को भूखंड आवंटन के लिए जल्द स्कीम लांच की जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक विकास की योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। देश को मेडिकल उपकरण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर तैयार की गई मेडिकल डिवाइस पार्क योजना को लेकर भूखंड आवंटन के साथ ही उद्यमियों को जल्द कंपनियां स्थापित करने के लिए हर तरीके से मदद की जा रही है। यमुना प्राधिकरण द्वारा अगले महीने 30 भूखंड की योजना लाई जाएगी। योजना के तहत भूखंडों का आवंटन ड्रा के जरिए होगा। स्कीम में बीमारियों की जांच के लिए आवश्यक उपकरण एवं जांच किट बनाने वाली कंपनियों को भी आवेदन करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़े: कामाख्या देवी मंदिर से ट्रेन का संचालन करने की उठाई मांग

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण ने मेडिकल डिवाइस पार्क की एक और योजना निकालने के लिए तैयारी की है। इस योजना में 30 भूखंड शामिल होंगे। इन भूखंडों का आवंटन ड्रा के जरिए किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण में मेडिकल उपकरण की श्रेणी तय की गई हैं। उन्हीं उपकरणों को बनाने वाली कंपनियों को जमीन आवंटित की जा रही है। केंद्र सरकार ने एक और श्रेणी को सम्मिलित करने के लिए कहा है। बीमारियों की जांच के उपकरण और किट बनाने वाली कंपनियों को भी इस बार जमीन लेने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़े: अवैध निर्माण पर चला जीडीए का बुलडोजर

मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोजेक्ट के पहले चरण में कंपनियों द्वारा 556 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जाएगा। इसके अलावा यीडा क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोजेक्ट के निवेशकों की सुविधाओं का यमुना प्राधिकरण द्वारा भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए अभी से जरूरी तैयारियां चल रही हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित होने से मेडिकल क्षेत्र में भारत की चीन और जर्मनी सहित अन्य देशों पर निर्भरता कम होगी। वर्तमान में मेडिकल के साजो-सामान एवं उपकरणों के लिए भारत को चीन पर काफी हद तक निर्भर रहना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े: सुगम एवं सुरक्षित यातायात मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: वीके सिंह

यमुना प्राधिकरण को मिलेगी अलग पहचान
उत्तर भारत का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोजेक्ट आकार लेने के बाद यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को भविष्य में नई पहचान मिल सकेगी। मेडिकल डिवाइस पार्क के अलावा यीडा क्षेत्र के कई अहम प्रोजेक्ट पर पहले से काम चल रहा है। इसमें जेवर एयरपोर्ट, फिल्मी सिटी जैसे नामचीन प्रोजेक्टस भी शामिल हैं। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में इन प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिल रही है। डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बीमारियों की जांच के लिए उपकरण एवं किट बनाने वाली कंपनियों को भी इस योजना में आवेदन करने का मौका मिलेगा। अगले महीने इस योजना को लांच करने की तैयारी की जा रही है।