RSS सह संपर्क प्रमुख के घर हुई डकैती का खुलासा

बाबा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, नकदी व जेवरात बरामद

नोएडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह संपर्क प्रमुख के घर डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शातिर बाबा गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकदी और आभूषण बरामद किए गए हैं। यह गिरोह दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सक्रिय रहा है। सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों को दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली है।

नोएडा सेक्टर-55 बी ब्लॉक में करणवीर अनेजा सपरिवार रहते हैं। वह आरएसएस के सह संपर्क प्रमुख हैं। वह प्रिंटिंग प्रेस का संचालन भी करते हैं। डीसीपी राजेश एस के मुताबिक गत 27 जुलाई की रात करणवीर घर पर नहीं थे। करणवीर की मां और पत्नी भी किसी काम से बाहर गई थीं। घर में करणवीर की 3 बेटियों के अलावा घरेलू सहायिका मौजूद थी। इस बीच 4 हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके थे। बदमाशों ने तीनों बच्चियों और घरेलू सहायिका को हथियारों के दम पर कमरे में बंधक बनाकर 3 लाख रुपए और कीमती आभूषण लूट लिए थे। बाद में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें सक्रिय की गई। सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अंतत: लुटेरों तक पहुंच गई।

पुलिस ने इस प्रकरण में सेक्टर-54 से 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान विक्रम निवासी अम्बेडकर नगर बुलंदशहर, विशाल निवासी गांव मरीगढ़ी अलीगढ़, नितिन शर्मा निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद, कुशाल शर्मा निवासी अहीरपाड़ा बुलंदशहर, सचिन पंडित निवासी नबावपुर अलीगढ़ और इटावा के गांव रतनपुरा निवासी रोहित निवासी रतनपुरा गांव इटावा के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट के 82 हजार 650 रुपए, चांदी के 8 सिक्के, 7 मोबाइल, तमंचा और बैग बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश बाबा गिरोह से जुड़े हैं। यह गिरोह दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में डकैती व लूट की वारदात करता रहा है।