टेंडर जारी : Greater Noida Authority कराएगा करोड़ों के काम

ग्रेटर नोएडा। शहर में विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए Greater Noida Authority प्रयासरत है। विभिन्न विकास कार्य होने बाकी हैं। इसके मद्देनजर 19 टेंडर जारी किए गए हैं। प्रस्तावित कार्यों पर करीब 42 करोड़ रुपए का व्यय आने की उम्मीद है। यह कार्य होने से नागरिक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो सकेगी। साफ-सफाई, आबादी के भूखंडों का विकास और गांवों के विकास कार्य होने हैं। शहर में विकास की रफ्तार को जल्द धार मिल सकेगी। इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Greater Noida Authority ने 42.68 करोड़ रुपए के 19 टेंडर जारी किए हैं। सूत्रों का कहना है कि 2 माह के भीतर जरूरी औपचारिकता पूर्ण कर प्रस्तावित कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे। इससे नागरिकों को बड़ी राहत मिल सकेगी। ग्राम रामपुर-फतेहपुर, डाबरा और रिठौरी में आरसीसी सेडिमेंटेशन चेंबर का निर्माण, जानीपुरा गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स और ड्रेन के शेष कार्य, रोनी गांव में श्मशान घाट की चारदीवारी, शेड, चबूतरा और हतेवा गांव से कनारसी लिंक रोड तक इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम कराया जाना है।

इसके अलावा क्रॉसिंग रिपब्लिक से सेक्टर-16 सी तक डासना ड्रेन की सफाई, सेक्टर सिग्मा-2 में आंतरिक सड़कों की रिसर्फेसिंग, अस्तौली और नवादा गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स व ड्रेन के शेष कार्य, ओमीक्रोन-1 में 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों के शेष कार्य, सेक्टर जू-2 में चारदीवारी को ऊंचा करना, ग्राम घंघोला, सिरसा, लुक्सर, कासना और खानपुर में आबादी भूखंड़ों का कार्य कराया जाना है। Greater Noida Authority के अधिकारियों का कहना है कि इन कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कराने की कोशिश की जाएगी।