बिजली विभाग के इंजीनियर को लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बिजली विभाग के अवर अभियंता और राजस्व प्रभारी से लूटपाट कर फरार 4 में से 3 बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मेहंदीपुर गांव निवासी उम्मेद पुत्र नजर खां, अमन पुत्र रियाजुद्दीन व गांव पल्हाका निवासी अब्दुल्ला पुत्र इंशाद के रूप में हुई। फरार बदमाश फजर पुत्र छोटन निवासी माधापुर जनपद हापुड़ बताया जा रहा है। 

ग्रेटर नोएडा। बिजली विभाग के अवर अभियंता और राजस्व प्रभारी से लूटपाट कर फरार 4 में से 3 बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, नकदी, बाइक व अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक रबूपुरा विद्युत सब स्टेशन पर अवर अभियंता ब्रजकिशोर राय और राजस्व प्रभारी सतेंद्र सिंह तैनात हैं। गत 4 जुलाई की रात जेई ब्रजकिशोर और राजस्व प्रभारी सतेंद्र बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे। इस बीच रात करीब 11 बजे रौनिजा गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहले से घात लगाए बैठे 4 हथियारबंद बदमाशों ने जेई व राजस्व निरीक्षक को रोक लिया था। आरोप है कि बदमाशों ने डरा-धमका कर 4 मोबाइल, 17 हजार रुपए और बाइक लूट ली थी। बाद में इस बावत पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश आरंभ की।

पुलिस ने रविवार की रात फलेदा अंडरपास के पास मुठभेड़ के बाद बाइक सवार 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मेहंदीपुर गांव निवासी उम्मेद पुत्र नजर खां, अमन पुत्र रियाजुद्दीन व गांव पल्हाका निवासी अब्दुल्ला पुत्र इंशाद के रूप में हुई। फरार बदमाश फजर पुत्र छोटन निवासी माधापुर जनपद हापुड़ बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाशों ने कुछ दिन पहले जेई व राजस्व प्रभारी के साथ लूटपाट की थी। इसके अलावा इन बदमाशों ने गत 12 मई को भाईपुर निवासी महिला वादिया का बैग और पर्स चोरी कर लिया था। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया है। आरोपियों के नेटवर्क के विषय में और जानकारी जुटाई जा रही है।