ग्रेटर नोएडा में प्रवेश करने पर होगा सुखद एवं खूबसूरत अहसास

गुलाबी फूल व अशोक के वृक्ष करेंगे आगंतुकों का स्वागत
सीईओ ने की हरियाली बढ़ाने की योजना की शुरुआत

ग्रेटर नोएडा। शहर में हरियाली और खूबसूरती बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में नई पहल की गई है। इसके तहत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से सिरसा (हरियाणा) के रास्ते ग्रेटर नोएडा में प्रवेश करने पर अब बेहद सुखद और खूबसूरत अहसास हो सकेगा। प्रवेश द्वार पर आगंतुकों का स्वागत गुलाबी वोगेनवेलिया के फूल और अशोक के वृक्ष करेंगे। पुणे के यह फूल देखकर मन प्रफुल्लित हो उठेगा। ऐसे में आप बार-बार वहां से गुजरना चाहेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण ने गुरुवार को इस कार्य की शुरुआत की। उन्होंने वहां वोगेनवेलिया के फूल और अशोक के पौधे लगाए। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से ग्रेटर नोएडा में एंट्री हेतु सिरसा के नजदीक प्रवेश द्वार है। वहां से ग्रेटर नोएडा के नागरिक एक्सप्रेस-वे का रूख करते हैं। ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से यात्री ग्रेटर नोएडा में भी आते हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक इस रूट से आवागमन करते हैं। इसके मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण के निर्देश पर उद्यान विभाग ने संबंधित स्थल पर खूबसूरत व मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करने की योजना पर काम आरंभ किया है। सीईओ नरेंद्र भूषण व महाप्रबंधक ए.के . अरोड़ा ने पौधे लगाकर इसकी शुरूआत कर दी है।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरने पर बायीं तरफ वोगेनवेलिया और अशोक के पौधे रोपित किए गए हैं। वहां पर सड़क चौड़ीकरण का काम पहले से जारी है। आकर्षक फुटपाथ का निर्माण भी चल रहा है। अब इस स्थल को हरा-भरा करने की मुहिम प्रारंभ की गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस स्थल पर पुणे की ग्लैबरा प्रजाति के वोगेनवेलिया के 350 व अशोक के 250 पौधे रोपित करा रहा है। सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के मार्ग पर यह पौधे निकट भविष्य में सुखद अहसास कराएंगे। सीईओ नरेंद्र भूषण के मुताबिक वोगेनवेलिया फूल व अशोक के पौधों के अलावा ग्रेटर नोएडा में प्रवेश करने का साइन बोर्ड भी लगाया जाएगा। 3 माह में यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक कपिल देव सिंह आदि मौजूद रहे।

ट्रक चालकों के लिए खुलेगा रेस्त्रां
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से सिरसा के नजदीक ट्रकर्स प्वाइंट बने हैं। सिरसा रैंप से उतर कर ट्रक चालक वहां रूक कर विश्राम करते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब हरियाणा के मोर्थल की तर्ज पर ट्रकर्स प्वाइंट को विकसित करना चाहता है। ट्रक चालकों के लिए रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर भी काम जारी है। यह काम जल्द आरंभ हो जाएगा। इसके पास खाली भूमि पर पार्क भी विकसित किया जाएगा। सीईओ नरेंद्र भूषण ने इस संदर्भ में उद्यान विभाग को दिशा-निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद प्रवेश द्वार की खूबसूरती में इजाफा होगा। इसके अलावा सिरसा के पास ट्रकर्स प्वाइंट पर ठहरने और विश्राम करने की सुविधा मिल सकेगी। सड़कों को भी सुधारा जाएगा। सीईओ नरेंद्र भूषण ने एक जनवरी 2022 से पहले यह काम निपटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

सैकड़ों बेरोजगारों को मिला रोजगार
कोराना काल में लॉक डाउन के कारण बेरोजगार नागरिकों का भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ख्याल आया है। ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। लेबर चौक पर रोजगार की आस में एकत्र श्रमिकों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के पास लगभग 1.8 हेक्टेयर भूमि ग्रीन एरिया के लिए छोड़ी गई थी। कोरोना काल में प्रभावित सैकड़ों श्रमिकों को रोजगार देकर इस भूमि को समतल कर घास लगा दी गई है। यह कार्य भी पूरा हो चुका है। इससे यह खाली भूखंड हरा-भरा हो गया है। वहां बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की गई है। इससे प्राधिकरण कार्यालय के समीप हरियाली और बढ़ गई है।