यमुना प्राधिकरण ने भू-माफिया को दिया झटका, 50 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने बुधवार को भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। दनकौर कस्बे में लगभग 50 करोड़ रुपए कीमत की भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया गया। वहां अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा। कुछ लोगों ने विरोध कर माहौल खराब करने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में इन लोगों को छुड़ाने के लिए भीड़ ने कोतवाली का घेराव कर लिया। यमुना प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि दनकौर कस्बा के आस-पास प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित भूमि है।

इस भूमि पर अवैध निर्माण कर कॉलोनी काटी जा रही है। शिकायत मिलने पर बुधवार को लगभग 35 बीघे भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई से पहले अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस भेजकर चेतावनी भी दी गई थी। कस्बे में बाईपास रोड़ पर कई जगह प्राधिकरण के अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण कर कॉलोनी काटी जा रही है। भूमाफिया स्थानीय समेत अन्य जिलों के लोगों को एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के नजदीक घर बनाने का सपना दिखाकर लाखों रुपयों में प्लॉट बेच रहे है। लोग अपनी जमा पूंजी अवैध कॉलोनी में लगाकर झांसे में आ रहे है।

जबकि प्राधिकरण की ओर से लगातार ऐसी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। दनकौर में भी अलग अलग 30 बीघे व 5 बीघे जमीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कब्जामुक्त कराया है। वही विरोध कर रहे किसानों ने कोतवाली का घेराव कर हिरासत में लिए किसानों को रिहा करने व अतिक्रमण को रोकने की मांग की।

किसान होशियार सिंह व रिंटू चौधरी ने बताया कि उनकी जमीन पर प्लॉट नही काटे जा रहे है। उन्होंने परिवार के रहने के लिए पुरानी आबादी बनाई हुई है। प्राधिकरण से मिले नोटिस का जवाब दिया गया है। लेकिन अधिकारियों की तानाशाही के चलते किसान की बात नही सुनी जा रही है। अब किसान प्राधिकरण की कार्रवाई के विरोध में हाईकोर्ट जाएंगे।