यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंडों की योजना के आवेदन फार्म की जांच का काम पूरा

– 16 दिसंबर को 477 भूखंडों की योजना के लिए निकाला जाएगा ड्रा

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंडों की योजना के आवेदनों की जांच का काम लगभग पूरा हो गया है। सोमवार को आवेदकों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। आवेदक अपना नाम सूची में देख सकते हैं। इस योजना का ड्रा 16 दिसंबर को निकाला जाएगा। इस योजना में 477 भूखंड हैं। इस योजना में पैसा भुगतान करने के तीन विकल्प दिए गए थे। पहले विकल्प में एकमुश्त पैसा देने वालों की संख्या सबसे अधिक है। दूसरे विकल्प में 1773 लोगों ने आवेदन किया है। जबकि तीसरा विकल्प 3653 आवेदकों ने चुना है।

120 मीटर के प्लाट के लिए सबसे ज्यादा 34 हजार 977 आवेदकों ने एकमुश्त स्कीम के तहत आवेदन किया है। 60 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 2774, 90 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 2527, 162 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 3642, 200 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 9824, 300 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 10730, 500 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 671, 1000 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 800 और 2000 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 151 लोगों ने वन टाइम पेमेंट का ऑप्शन चुना है।