योगी सरकार के नक्शे कदम पर कर्नाटक सरकार, उपद्रपियों से होगी नुकसान की भरपाई

हिंसा के दोषियों को चिन्हित करने का काम शुरू

उदय भूमि ब्यूरो
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में भड़की हिंसा पर येदियुरप्पा सरकार अब सख्त रूख अपनाने जा रही है। योगी सरकार के नक्शे कदम पर चलकर कनार्टक सरकार ने उपद्रवियों को सबक सिखने का मन बनाया है। इसके चलते नुकसान की भरवाई उपद्रवियों से की जाएगी। इस पर विचार-मंथन शुरू हो गया है। बता दें कि कुछ माह पहले सीएए और एनआरसी के विरोध में उत्तर प्रदेश में जमकर हिंसा की गई थी। उपद्रवियों ने विभिन्न जिलों में सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था। बाद में योगी सरकार ने नुकसान की भरपाई के लिए उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की थी। इसी तर्ज पर अब कनार्टक सरकार भी कदम उठाने जा रही है। बेगलुरु में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले जाने पर समुदाय विशेष ने 2 जिलों में हिंसा का तांडव मचाया था। आरोप है कि कांग्रेस विधायक के भतीजे की तरफ से यह पोस्ट फेसबुक पर डाली गई थी। उधर, कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सभी राज्यों को दिए निदेर्शों के मुताबिक हिंसा से जहां सार्वजनिक क्षति हुई हो, इसे उन्हीं नागरिकों से वसूला जाना है, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है। हम उन नागरिकों की पहचान और नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। सही दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं, मंत्री सीटी रवि का कहना है कि हिंसा की पहले से योजना बनाई गई थी। संपत्ति के नुकसान के लिए पेट्रोल बम और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था। 250-300 वाहन फूंक दिए गए। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों से उत्तर प्रदेश में जैसे संपत्ति की वसूली की गई थी, वैसे ही हम करेंगे। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।