गोरखपुर में सीपी चंद की बड़ी जीत, एमएलसी चुनाव में भाजपा का लहराया परचम, 36 में से 33 सीट पर खिला कमल

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव नतीजे आने के बाद प्रसन्नता जाहिर की
– भाजपा प्रत्याशी की शानदार जीत, सीपी चंद को मिले 90 प्रतिशत वोट
– सपा प्रत्याशी रजनीश यादव की करारी हार, जमानत तक जब्त
–  विधान परिषद चुनाव में भाजपा का वर्चस्व, सपा का सूपड़ा साफ

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) की गोरखपुर-महाराजगंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार सीपी चंद ने शानदार जीत हासिंल की है। सीपी चंद ने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार रजनीश यादव को करारी मात दी। रजनीश यादव की जमानत जब्त हो गई है। सीपी चंद ने एकतरफा और रिकॉर्ड जीत पाकर एक बार फिर अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। एमएलसी चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त कर वह भाजपा हाईकमान की नजरों में भी आ गए हैं। एमएलसी निर्वाचित होने के बाद उन्हें निरंतर बधाई मिल रही हैं। गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के लिए मंगलवार को मतगणना कराई गई। मतगणना का काम सिर्फ 3 घंटे में पूरा कर नतीजा घोषित कर दिया गया। मतगणना की शुरूआत से अंत तक भाजपा प्रत्याशी सीपी चंद ने बढ़त बनाए रखी। अंतिम राउंड की गणना पूरी होने पर उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया। सीपी चंद को कुल 4839 वोट मिले। ऐसे में वह निरंतर दूसरी बार एमएलसी निर्वाचित हो गए हैं। इससे पहले पिछले चुनाव में वह सपा उम्मीदवार के तौर पर इसी क्षेत्र से एमएलसी चुने गए थे। मौजूदा चुनाव में सपा प्रत्याशी रजनीश यादव को महज 407 वोट मिल पाए। इसके चलते यादव की जमानत जब्त हो गई। मतगणना में 117 वोट निरस्त कर दिए गए। बता दें कि गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के लिए गत 9 अप्रैल को मतदान कराया गया था। दोनों जिलों में मिलाकर 5 हजार 482 मतदाता थे। इनमें से 5 हजार 365 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान मतपत्रों के जरिए हुआ था। मतगणना के लिए मंगलवार को कचहरी क्लब स्थित भवन में 6 टेबल बनाए गए थे। सुबह 7 बजे प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम की सील खोली गई। तदुपरांत सुबह 8 बजे से बूथवार मतपेटी को खोलकर मतगणना शुरू की गई। उधर, सपा प्रत्याशी ने हार स्वीकार कर भाजपा प्रत्याशी को बधाई दी। भाजपा प्रत्याशी सीपी चंद ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है।

भाजपा का वर्चस्व, सपा का सूपड़ा साफ
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने कमाल कर दिखाया है। विधान परिषद सदस्य की 36 में से 33 सीट पर भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। एमएलसी चुनाव में सपा का खाता तक नहीं खुल पाया है। विधान सभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी सपा को करारी चोट देने में भाजपा कामयाब रही है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव नतीजे आने के बाद प्रसन्नता जाहिर की है। यूपी विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने 36 में से 33 सीट जीत ली हैं। चुनाव में प्रमुख विपक्षी दल सपा को गहरा धक्का लगा है। सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। 33 सीट पर भाजपा उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। इसके अलावा 2 सीट पर निर्दलीय और एक सीट पर विधायक राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को जीत मिली है। बसपा एवं कांग्रेस ने एमएलसी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सीट से माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की है। इसी प्रकार आजमगढ़ में यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत का परचम लहराया है। आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर जैसे जनपदों में भी सपा के प्रत्याशी हार गए हैं। जबकि इन जिलों में विधान सभा चुनाव के दौरान सपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। आजमगढ़ और गाजीपुर में विधान सभा की सभी सीटें जीतने वाली सपा के उम्मीदवारों की दोनों जिलों में करारी हार हुई है।

सीपी चंद का जलवा कायम
भाजपा नेता सीपी चंद का जलवा कायम है। एमएलसी निर्वाचित होने के बाद भाजपा के साथ-साथ क्षेत्र में भी उनका कद पहले से ज्यादा बढ़ गया है। जमीन से जुड़े नेता होने के कारण वह गोरखपुर-महाराजगंज क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनके मधुर संबंध हैं। सीपी चंद की जीत से विरोधियों को धक्का लगा है। जीत से उत्साहित सीपी चंद ने कहा कि वह आगे भी जनहित में काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जनता पसंद कर रही है।