सुभाषी माह में शिक्षकों की स्वच्छ भाषा की कार्यशाला का आयोजन

उदय भूमि ब्यूरो
मोदीनगर।
डा0 केएन मोदी साइंस एण्ड कॉमर्स कॉलिज में सुभाषी माह (26 सितम्बर से 25 अक्टूबर) के स्वच्छ भाषा अभियान के तहत  शिक्षकों की  स्वच्छ भाषा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्वच्छ भाषा जनपद प्रभारी सतीश चन्द अग्रवाल ने बताया की हम कैसे अपने अंदर व आस-पास सकारात्मक उर्जा को विकसित कर सकते हैं।  सकारात्मक उर्जा को बढाने में हमारे शब्द व भाषा का बहुत अधिक योगदान होता है, क्योंकि शब्दों के पिछे भाव छिपे होते हैं। बतौर उदाहरण कि लड़ाई झगड़ा मत करो के स्थान पर हम कह सकते हैं कि मिल जुल कर रहो, तुम्हारा लेख गन्दा है (उददेश्य सकारात्मक लेकिन भाषा नकारात्मक) तुम अपना लेख सुधारों (भाषा सकारात्मक) दैनिक जीवन में बोले जाने वाले छोटे-छोटे वाक्यों में भी सकारात्मक शब्दों का उपयोग करके हम सकारात्मक उर्जा का निर्माण कर सकते हैं। अत: व्यक्ति समाज और राष्ट्र निमार्ण में सकारात्मक शब्दों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोग जाने अनजाने में सामान्य बोल-चाल की भाषा में भी नकारात्मक शब्द, अपशब्द एवं गालियों का प्रयोग करते हैं ऐसे शब्द और भाषा परिवार, समाज, और सड़़क पर भी लड़ाई का कारण बनते हैं। प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन माध्यम से छात्र, छात्राओं को अपने घर व आस-पास में सकारात्मक शब्दों को प्रयोग करने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भाषा का सकारात्मक होना भावी पीढी के विकास के लिए अति आवश्यक इसी को ध्यान में रखते हुए 25 अक्टूबर 2017 को प्रसिद्ध समाज सेवी श्रेय नेहा गुप्ता, मेरठ ने सुभाषी फाउन्डेशन की स्थापना की जिसके अन्तर्गत स्वच्छ भाषा अभियान को शुरू किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुधीर शर्मा, अजय कुमार, सुशील हरित, नरेश कुमार, मधुकान्त आनन्द, तेजवीर सिंह, सत्यवान यादव, संजीव कुमार, गौरव त्यागी, रेखा रानी, इरशाद अली व नीता शर्मा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।