सम्पूर्ण समाधान दिवस में 64 में से चार का हुआ निस्तारण

राज चौराहे का नाम शहीद चौक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

उदय भूमि ब्यूरो
मोदीनगर। तहसील परिसर में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर आई 64 शिकायों में से मात्र चार का मौके पर ही निस्तारण हो सका। कस्बा निवाड़ी निवासी संजय त्यागी ने नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी द्वारा बिना टेंडर छोड़े गए पैंगा मार्ग से नगर पंचायत अध्यक्षा के मकान तक इंटरलॉकिग टाईल्स लगाने की शिकायत की। रालोद कार्यकर्ताओं ने मोदी शुगर मिल पर बकाया करीब तीन सौ करोड़ रुपये दिलाने की बात कही। इसके अलावा हाथरस में पार्टी नेता जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने की मांग की। इस मौके पर सतेन्द्र तोमर,रामभरोसेलाल मौर्य,अरुण दहिया सहित अनेेक लोग मौजूद थे। हाथरस कांड में कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता किए जाने के विरोध में यू पी जर्नलिस्टस एसोसिएशन द्वारा तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोपी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान उपजा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा व तहसील अध्यक्ष अनिल गौतम के नेतृत्व में पूर्व तहसील अध्यक्ष योगेश गौड,रमेश निर्वाल, सर्वेश शर्मा,अनिल मित्तल, विजेंदर भारती, संजय मुद्गल, राशू मलिक, राजकुमार, हरीश भूटानी,सतीश अग्रवाल,अनवर खान,सुनील शर्मा,कृष्णपाल,बिटटू पंडित आदि मौजूद रहे। ग्राम सारा में गौकशी के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर ग्राम सारा के लोगों ने मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर एक शिकायत पत्र सौैंपा। ज्ञापन पर नीरज त्यागी, रवि त्यागी, आकाश, तरुण, जोनी त्यागी समेत दर्जनों लोगों के नाम शामिल हैं। तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने बताया कि कुल 64 शिकायतों में से मात्र चार का मौके पर निस्तारकरण हो पाया । बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई।
———–
राज चौराहे का नाम शहीद चौक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
राज चौपला चौराहे को शहीद मार्ग घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्राओं ने तहसील पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि छात्र पिछले तीस साल से इस मांग को लेकर आंदोलन करते आ रहे है,लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। बता दें कि आरक्षण विरोधी आंदोलन में 26 सितम्बर को 1990 को पुलिस की गोली से मोदीनगर के दो छात्रों की मौत हो गई थी। तब से ही छात्र इस दिन को काला दिवस के रुप में मनाते आ रहे हंै और राज चौपला चौराहे के नाम शहीद चौक के नाम से करने की मांग करते आ रहे है। इस मौके पर सन्नी नेहरा ,आकाश ,अनुज चौधरी ,वैभव शर्मा ,अमित शर्मा सहित अनेक लोग मोजूद रहे।