फिर छाए आईपीएस अभिषेक वर्मा, लखनऊ तक होने लगे चर्चे

औरेया में पेश की कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल, सोशल मीडिया पर भी वाह-वाही

औरेया। डयूटी के दौरान कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने के लिए आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा एक बार फिर चचार्ओं में हैं। मामला औरेया जनपद से सामने आया है। जहां खेत में भीषण आग लगने पर एकाएक कोहराम मच गया था। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस बीच गेहूं की काटी गई फसल के अलग-अलग ढेरों को आग से बचाने की भरसक कोशिश की गई। ऐसे में आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा धान की ढेरियों को आग से दूर करने में किसानों की मदद करते हैं।

वर्मा के इस कार्य से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईपीएस अफसर के इस साहसी कार्य को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। औरेया जनपद में अभिषेक वर्मा एसपी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। औरेया में उनकी तैनाती के बाद से अपराधिक घटनाओं में ना सिर्फ कमी आई है बल्कि आपसी विवादों के निपटारे की संख्या भी बढ़ी है। औरेया के अजीतमल तहसील के रोशनपुर, पुरवाअंतोल व छिदामिपुरवा में बुधवार को दोपहर में गेहूं के खेत में आग लग गई थी। आग ने जरा सी देर में बड़े रकबे को चपेट में ले लिया था। इससे सैंकड़ों बीघा में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। कृषकों द्वारा गेहूं की फसल पक जाने पर काटने की तैयारी की जा रही थी, मगर आग ने सबकुछ मानो तबाह कर दिया। किसानों ने ट्रैक्टर से फसल रौंद कर आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी। दमकल कर्मियों व किसानों के साथ एसपी अभिषेक वर्मा भी बचाव कार्य में तत्परता से जुटे नजर आए। वह किसानों की तरह खेत में बंधे पड़े ग_रों को खींचते दिखाई दिए। एसपी का यह रूप देखकर हर कोई अचंभित रह गया।

दरअसल आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा यूपी में जाना-पहचाना नाम हैं। वह काम के प्रति हमेशा काफी सजग रहते हैं। कर्तव्यनिष्ठा की वजह से वह अपनी अलग पहचान रखते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे थे। डीएम ने एडीएम व एसडीएम को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ किसानों के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है। उधर, औरेया में एसपी अभिषेक वर्मा के कार्य एवं साहस की चर्चा जगह-जगह हो रही है। लखनऊ तक यह मामला पहुंच चुका है।