कानपुर हिंसा : मास्टर माइंड के रिश्तेदार की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

लखनऊ। कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी के रिश्तेदार एवं कारोबारी मोहम्मद इश्तियाक की अवैध इमारत पर शनिवार को बुलडोजर चलाया गया। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की टीम ने इमारत के अवैस हिस्से को ध्वस्त कर दिया। आवासीय का मानचित्र मंजूर कराकर इमारत को कॉमर्शियल का रूप दे दिया गया था। इस इमारत में जफर हाशमी और एक बिल्डर का पैसा भी लगा होने की संभावना जाहिर की गई है। इस कार्रवाई से कानपुर हिंसा के उपद्रवियों में हड़कंप मच गया है।

कानपुर में गत 3 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। ऐसे में जुमा की नमाज के बाद कानपुर में समुदाय विशेष के नागरिकों ने जमकर उपद्रव मचाया था। इसके बाद से पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी सलाखों के पीछे है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पेशे से राशन डीलर हाशमी के बैंक खातों की जांच में भी अकूत धनराशि का पता चला है। विदेश से यह फंडिंग की गई थी। उधर, कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की टीम ने शनिवार को बेनाझाबर क्षेत्र में हयात जफर हाशमी के रिश्तेदार एवं कारोबारी मोहम्मद इश्तियाक की अवैध इमारत पर बुलडोजर चलाया।

केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अवनीश सिंह ने बताया कि इश्तियाक ने संबंधित भूखंड पर आवासीय भवन का निर्माण करने के लिए मानचित्र स्वीकृत कराया था, मगर पूरी इमारत को कॉमर्शियल रूप दे दिया गया। 130 वर्ग मीटर भूमि के अलावा सड़क पर लगभग 10 वर्ग मीटर तक अवैध निर्माण कर लिया गया था। सेटबैक भी नहीं छोड़ा था। इस दौरान भारी पुलिस बल के अलावा आरएएफ जवान, केडीए और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।