स्कूल प्रबंधन-पैरेंट्स एसोसिएशन की समस्याएं प्राथमिकता से कराएं निस्तारित: डीएम

गाजियाबाद। जिला शुल्क नियामक समिति(डीएफआरसी) में नए सदस्यों को शामिल किए जाने के बाद जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने निर्देश दिए कि स्कूल प्रबंधन और पैरेंट्स एसोसिएशन के बीच समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने कहा कि सभी सदस्य आपस में समन्वय बनाकर कीर्तिमान स्थापित करें और स्कूल प्रबंधन और पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने बैठक में लिए गए निर्णय के तहत डीआईओएस को निर्देशित किया कि जिले के सभी स्कूलों को डीएफआरसी में दिए गए प्राविधानों के संबंध मेंं अपने स्तर से लिखित में सूचना दें। अभिभावक डीएफ आरसी में आने वाली शिकायत लिखित रूप में स्कूल प्रबंधकों को सूचित करेंगे।

प्रत्येक स्कूल प्रबंधन अपने यहां आने वाली शिकायतों के निस्तारण के संबंध में स्कूल रिडे्रसल कमेटी गठित करेंगे। इसमें अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन सेपदाधिकारी शामिल होंगे। कमेटी अभिभावक की शिकायत को सुनकर उसका लिखित रूप में निस्तारण करेगी। इसक बाद ही अभिभावक और स्कूल प्रबंधन असंतुष्ट होने पर अपनी शिकायत को डीएफआरसी के समक्ष रख सकेंगे। डीआईओएस को डीएफआरसी की प्रत्येक बैठक का कार्यवृत्त अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए गए। स्कूल प्रबंधन आने वाले सत्र की अपने स्कूल की फीस को अपनी वेबसाईट पर प्रदर्शित करें। ताकि कहीं भी किसी भी स्तर पर शंका की स्थिति उत्पन्न न हो। स्कूल प्रबंधन प्रत्येक फीस रसीद में यह अंकित करेगा कि स्कूल द्वारा ली जा रही फीस डीएफआरसी के नियमों के तहत ही वसूली जा रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त शर्मा, बीएसए बृजभूषण चौधरी, लेखाधिकारी अभिषेक जैन,समिति के नए सदस्य प्रदीप साहनी,साहिबाबाद डीपीएस स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता, अभिभावक मुन्ना मिश्रा नए सदस्यों के रूप में शामिल हुए।