रंग डालने को लेकर हुए विवाद के बाद सड़क पर बवाल

बरेली। अब्दुल्ला चौधरी के इमाम के ऊपर रंग डालने को लेकर हुए विवाद में भाजपा के नगर उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता तथा विधानसभा क्षेत्र संयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाने के बावजूद भी दूसरे समुदाय के एक चेयरमैन पद के दावेदार द्वारा कथित तौर पर लोगों को उकसाने का मामला सामने आया है। चेयरमैन पद के दावेदार द्वारा उकसाने के बाद लोगों ने सड़क पर बवाल करते हुए पुलिस पर भी हमला किया। जिसके बाद पुलिस व सशस्त्र बलों ने किया लोगों पर लाठीचार्ज किया।
बता दें इससे पहले उन्मादी भीड़ ने रंग से सराबोर जिस किसी को उधर से गुजरते देखा, दौड़ा दौड़ा कर पीटा। वहीं पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद वहां भगदड़ मच गई। करीब डेढ़ घंटे बाद कस्बे का माहौल पटरी पर आया। एहतियात के तौर पर सभी प्वाइंट्स पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं सूचना पर डीएम, एसएसएस तथा एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे। स्थिति काबू में हो जाने के बाद ही सभी अफसर यहां से रवाना हुए। रोड पर बवाल तथा पुलिस पर हमला करने के आरोप में दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।