आगरा में सैल्स टैक्स अधिकारियों से मारपीट, कई घायल, कई बड़े अधिकारियों को बनाया बंधक, जमकर हंगामा

आगरा में स्टेट जीएसटी  ( State GST ) डिपार्टमेंट की एसआईबी  ( SIB ) टीम शमसाबाद स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की जानकारी होने पर छापामार कार्रवाई करने पहुंची। एआईबी टीम में लगभग एक दर्जन अधिकारी शामिल थे। व्यापारियों ने बंधक बनाकर मारपीट की। आगरा में अभी भी हंगामा मचा हुआ है। खबर लिखे जाने तक कई अधिकारियों को बंधक बनाकर रखा गया है।

उदय भूमि ब्यूरो
आगरा। ताज नगरी आगरा में वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की टीम ने मंगलवार की देर शाम लोहा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। वहां कई करोड़ की टैक्स चोरी कर सामान रखने की सूचना मिली थी। छापेमारी की सूचना मिलने पर काफी संख्या में व्यापारी वहां आ पहुंचे। व्यापारियों ने जांच दल के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया। ऐसे में 4-5 अधिकारी घायल हो गए। एक अधिकारी की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पाकर विभाग की कुछ और टीमें मौके पर जा पहुंची, मगर व्यापारियों के तेवर ढीले नहीं पड़े। खबर लिखे जाने तक वहां जमकर हंगामा चल रहा था। स्थिति से निपटने को पुलिस को भी बुलवा लिया गया।

आगरा के शमसादाबाद में वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की टीम मंगलवार को जांच करने पहुंची। टीम को सूचना मिली थी कि शमसाबाद रोड में लोहा कारोबारी ने करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी कर सामान जुटा रखा है। वाणिज्य कर विभागकी छापेमारी की सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए। व्यापारियों ने छापामार कार्रवाई का विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। विभागीय अधिकारियों ने नियमानुसार जांच की बात कही। इसके बावजूद व्यापारियों का गुस्सा शांत नहीं हो पाया। आरोप है कि व्यापारियों ने गाली-गलौच एवं मारपीट कर जांच टीम में शामिल अधिकारियों को बंधक बना लिया।

मारपीट में कई अधिकारी घायल तक हो गए। बवाल की सूचना मिलने पर वाणिज्य कर विभाग की कुछ और टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। इसके बावजूद व्यापारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। व्यापारियों ने बवाल जारी रखा। बताया गया है कि हंगामे और मारपीट के दौरान वाणिज्य कर विभाग के 4-5 अधिकारी घायल हो गए हैं। एक अधिकारी की हालत चिंताजनक है। उधर, मामले की सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को शांत कराने की हरसंभव कोशिश की।

इसके बावजूद व्यापारियों का गुस्सा शांत नहीं हो सका। इस घटना से समूचे आगरा शहर में एकाएक हड़कंप मच गया। विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने एक-दूसरे से संपर्क कर मामले की जानकारी ली। मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर डटे हैं। उधर, वाणिज्य कर विभाग के सूत्रों का कहना है कि 15 से 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के मामले में छापामार कार्रवाई की गई थी। DC SIB अजीत सिंह के निर्देशन में टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी।

आगरा के शमसाबाद रोड पर रामा स्टील में मंगलवार शाम को UP State GST की SIB टीम सर्वे के लिए तीन चार कार से पहुंचे। रामा स्टील के संचालक ओम प्रकाश गोस्वामी का आरोप है कि GST विभाग की टीम के सदस्य कैश काउंटर से रुपये निकालने लगे, विरोध करने पर धमकी दी कि GST वाले हैं, प्रतिष्ठान सीज कर देंगे।  इस मामले में वाणिज्य कर विभाग की टीम द्वारा थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाए हैं कि रामा ट्रेडर्स के यहां सर्वे में करोड़ों रुपये के लेनदेन के कच्चे बिल और डायरी मिली थी। मारपीट में सिपाही,  वाणिज्य कर अधिकारी विजय कुमार यादव घायल हो गए उनके सिर में चोट आई है।

GST टीम के सर्वे के दौरान मारपीट के आरोप के बाद व्यापारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । इसमें कई लोगों को आरोपी बनाया गया है उधर, रामा ट्रेडर्स के संचालक द्वारा थाने पर दी गई तहरीर पर जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।