यूपी में कल पीएम की पाठशाला, सीएम और सभी मंत्रियों की लेंगे क्लास

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यूपी आएंगे। पीएम मोदी का यह बेहद व्यस्तम दौरा है। इस दौरान वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास में सभी मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। योगी सरकार के मंत्रियों को सुशासन का सबक सिखाया जाएगा। पीएम के आगमन के मद्देनजर तमाम मंत्रियों को लखनऊ में मौजूद रहने की हिदायत मिल चुकी है। उधर, यूपी से होकर पीएम मोदी को नेपाल भी जाना है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा है। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा कई मायनों में बेहद खास है।

पीएम मोदी कुशीनगर में लैंड करने के बाद सीधे नेपाल रवाना होंगे। नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के न्यौते पर सोमवार को लुंबिनी की आधिकारिक यात्रा पर शिरकत करेंगे। नेपाल से पीएम मोदी शाम 4 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पर वापसी लौटेंगे। कुशीनगर में वह 15 मिनट तक महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल जाकर स्तूप का दर्शन करेंगे। तदुपरांत कुशीनगर से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी शाम करीब 5:40 बजे लखनऊ के एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग जाना है। वहां वह सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। मंत्रियों को सुशासन का सबक सिखाया जाएगा। मंत्रियों के साथ रात्रि भोज के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उधर, चर्चा है कि पीएम मोदी मिशन 2024 की तैयारी में जुट गए हैं। इसके चलते उन्होंने सबसे पहले यूपी को प्राथमिकता दी है। बता दें कि यूपी में लोकसभा की सर्वाधिक 80 सीटें हैं।