भाकियू कृषि अध्यादेश के खिलाफ आज जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन

उदय भूमि ब्यूरो
मोदीनगर।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत व युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने घोषणा की है। कि भाकियू केन्द्र सरकार के कृषि अध्यादेश के खिलाफ 21 सिंतबर को प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना, प्रदर्शन करेगी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर सिंह व भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता हरेंद्र नेहरा ने बताया कि इस सिलसिले में रविवार को जिला उपाध्यक्ष सिंटू नेहरा के नेतृत्व में गांव गदाना स्थित कैंप कार्यालय पर एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन कार्यकर्ताओं से कल के धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई ।


गुड गल्ला व्यापारी करेंगे आंदोलन
हापुड़।
गुड गल्ला व्यापारी काफी दिनों से मंडी शुल्क व विकास शुल्क मे कमी को लेकर प्रशासन से वार्ता कर रहे थे। लेकिन अभी तक वार्ता का कोई नतीजा न देखकर उन्होंने आंदोलन का मन बना लिया है। गुड गल्ला व्यापार कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार आढ वालों ने कहा की आज  सोमवार को 9:00 बजे मंडी समिति परिसर में धरना दिया जाएगा। जिसमें मंडी शुल्क को ढाई प्रतिशत की जगह आधा प्रतिशत तथा विकास शुल्क को घटाकर अन्य राज्यों की तर्ज पर 0.35  प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत तक कराए। जाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा सभी व्यापारियों के समर्थन के बाद  धरना स्थल पर एक सप्ताह के लिए कारोबार का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। मंडी एक सप्ताह पूर्ण तरह बंद रहेगी। गुड गल्ला व्यापारी किसी भी तरह का कोई व्यापार नहीं करेंगे।