चौदहवें एसडीएम बने अरविंद कुमार द्विवेदी, अधिवक्ताओं व पत्रकारों ने किया स्वागत

राहुल सिंह (उदय भूमि ब्यूरो)
धौलाना। नवागंतुक एसडीएम अरविंद कुमार द्विवेदी के पदभार ग्रहण करने पर प्रेस क्लब संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम अरविंद कुमार का स्वागत किया। अधिवक्ता बार एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर बधाई दी। धौलाना तहसील के चौदहवें एसडीएम बने अरविंद कुमार द्विवेदी ने अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वह विधिक कार्यों में सभी अधिवक्ता बंधुओं का सहयोग करेंगे और अधिवक्ताओं से आशा रखेंगे कि वह भी न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में अपना योगदान देंगे। स्वागत करने वालों में अधिवक्ता बार एसोसिएशन अध्यक्ष जसवीर सिंह पूर्व अध्यक्ष विनोद सिसौदिया, गजेंद्र पाल सिंह ,मोहम्मद फहीम, अमरपाल सिंह, पुनीत गर्ग,नीरज प्रजापति ,अभिषेक तौमर,मनु शुक्ला, हरेन्द्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुशील तौमर, राहुल सिंह ब्रहम सिंह समेत अन्य वकील उपस्थित रहे उधर प्रेस क्लब संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम अरविंद कुमार के पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया। स्वागत करते हुए दौरान वरिष्ठ पत्रकार एसपी सिंह, ओमपाल सिंह, राहुल सिंह, दीक्षित राणा, शिव कुमार राणा, ब्रजेश गहलौत, हरेन्द्र शर्मा, संदीप गर्ग, आरिफ कस्सार, नफीस अहमद, अनिल तोमर, नरेन्द्र तोमर, नदीम शाहीन आदि मौजूद रहे।

भाकियू ने मासिक पंचायत कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
धौलाना।
भाकियू की मासिक पंचायत में क्षेत्र से जुड़े किसानों ने नवागंतुक एसडीएम अरविंद द्विवेदी को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। तहसील परिसर में आयोजित मासिक पंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष भवेन्द्र सिसौदिया के नेतृत्व में जुटे किसानों ने कहा कि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक सिरोधन के शाखा प्रबंधक अंबेडकर रोजगार योजना के अंतर्गत चयनित आवेदकों को स्वीकृत नहीं कर रहे हैं। किसान केसीसी बनवाने के लिए चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं। गांंव डहाना में 3 सितंबर को डाबर की संस्था संदेश के द्वारा बांटी गई निशुल्क सफाई किट वितरण के दौरान परियोजना पर्यवेक्षक शरद चंद ओझा द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का विरोध करने पर जिलाधिकारी के मृतक पिता के अंतिम संस्कार का उदाहरण देते हुए अभद्र टिप्पणी की। जिस पर यूनियन ने विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रीय बैंकों द्वारा किसानों की काटी गई आरसी के नाम पर किसानों का उत्पीडऩ रोकने, गन्ना किसानों का भुगतान ब्याज सहित कराने और किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर पंचायती मुद्दे उठे। इस दौरान नवीन तौमर, सुभाष सिंह, उपेंद्र सिंह, पूरन सिंह, राजेश चंद ,धर्मेन्द्र राणा ,अर्जुन सिंह, प्रदीप कुमार ,सुधीर, राम रतन, अमित कुमार ,राहुल कुमार, मोमीन खान, कुलदीप ,निजामुद्दीन ,लेखराज रामस्वरूप ,किरण पाल सहित अन्य किसान मौजूद रहे।