बनवारी लाल कंछल ने कहा कि उनके लिए व्यापारी हित ही सर्वोपरि है

-प्रांतीय अध्यक्ष ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं
-संगठन को मजबूत करने पर दिया बल

उदय भूमि ब्यूरो
हापुड़।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि उनके लिए व्यापारी हित ही सर्वोपरि है। कोरोना काल में उनके द्वारा पूरे प्रदेश में व्यापारियों की अनेक समस्याओं का निराकरण कराया गया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मांग है कि रोड परमिट शुल्क बीमा एवं रोड टैक्स लॉकडाउन समय का पूरी तरह समाप्त किया जाए। सरकार द्वारा कॉमर्शियल एवं इंडस्ट्रीज विद्युत बिलो में 1 माह के फिक्स चार्ज की छूट दे दी गई है। व्यापार मंडल की मांग है। पूरे प्रदेश में मिनिमम और फिक्स्ड चार्जेस 15 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक का पूरा समाप्त किया जाए। सरकार ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए फूड एक्ट के रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस पर 31 जुलाई 2020 तक लेट फीस समाप्त कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा बैंक की किस्त जमा करने में 31 अगस्त 2020 तक छूट दे दी गई है। बैंकों द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों को कर्ज लिए गारंटी के नियमों को सुलभ एवं सरल किया गया है। चालू लोन को 20त्न बढ़ाने की सुविधा कम ब्याज दर पर की गई है। पूरे प्रदेश में मंडी शुल्क समाप्त किया गया है। खाद्यान्न से स्टॉक लिमिट समाप्त की गई है। इस घोषणा से किराना व्यापारियों, देसी घी, लकड़ी, आरा मशीन, आयल मिल, आटा मिल, चावल मिल, दाल मिल,  तंबाकू के व्यापारियों को मंडी के बाहर लाइसेंस नहीं लेना पड़ेगा। अब व्यापार मंडल प्रदेश मे कार्यरत 300 नवीन मंडी अंदर कारोबार करने वाले व्यापारियों से मंडी शुल्क समाप्त करने के लिए आंदोलन चला रहा है। व्यापार मंडल ने हर जिले में  पुलिस ज्यादतियों का कड़ा विरोध किया और व्यापारियों की पूर्ण सुरक्षा दिलाई गई। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल हापुड़ स्थित गेस्ट हाउस में प्रदेश मंत्री पंकज मित्तल व्यापारी, नेता संजय सिंघल, नगर अध्यक्ष संतोष गोयल, व संदीप मित्तल के साथ व्यापारियों की समस्याओं पर बातचीत कर रहे थे। पिलखुवा नगर अध्यक्ष संतोष गोयल ने कृषि उत्पादन मंडी तथा फायर ब्रिगेड बनाए जाने की मांग को प्रमुख सचिव के समक्ष उठाने के लिए बनवारी लाल कंछल को अवगत कराया। संतोष गोयल ने कहा इससे व्यापारियों और कृषि को तथा आमजन का लाभ होगा।
फोटो न: 4