चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन, 1 नवंबर से चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस

अनिल तोमर (उदय भूमि ब्यूरो)
पिलखुआ।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों व कैंपस में यदि आप ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना चाह रहे हैं तो आपको 30 सितंबर से पहले प्रवेश लेना होगा। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक 30 सितंबर के बाद प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय ने 30 अक्टूबर तक कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया निपटाने  का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय 1 नवंबर से ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से क्लासेस आरंभ कराएगा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने गत दिनों सभी कालेजों के प्राचार्य के साथ बैठक कर इस विषय पर चर्चा की तथा विचार साझा किए। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति एनके तनेजा के मुताबिक विश्वविद्यालय द्वारा 41 कोर्सेज में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। छात्रों ने विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए बुधवार तक 138384 ने पंजीकरण कराया है। कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए इस बार कॉलेज अपने कॉलेज की मेरिट को कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी कर सकेंगे।