पौधरोपण का शत प्रतिशत लक्ष्य के लिये रहे प्रतिबद्ध: अनुज सिंह

-सरकारी भूमि चिन्हित कर गड्ढे खुदवाने के निर्देश
-चार फीट से कम लंबे पौधे नही लगेंगे

अनिल तोमर
उदय भूमि ब्यूरो
हापुड। विकास भवन सभागार में आयोजित मनरेगा समीक्षा बैठक में जिला अधिकारी अनुज सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह की उपस्थिति में समस्त खंड विकास अधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद में मनरेगा के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मनरेगा मे मानव दिवसों की जानकारी ली। निर्देश दिए के वृक्षारोपण के लिये शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पौधारोपण हेतु पौधे की कम से कम 4 फिट लंबाई अवश्य हो। जिससे पौधा सुरक्षित खड़ा हो सके। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण हेतु सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुए गड्ढा खुदान का कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। खेतों की मेड पर भी पौधरोपण का कार्य किया जाए जिलाधिकारी ने गॉंव में तालाबों की खुदाई हेतु भी निर्देश दिए। साथ ही वाटर हार्वेस्ट सिस्टम सुधार हेतु हैंडपम्प के पास सोकपिट बनाने को कहा। मनरेगा के तहत प्रत्येक विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाकर जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दें। जिससे लक्ष्य के सापेक्ष कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी, सिंचाई विभाग, वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।