नहीं होंगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं

-29 लाख 94 हजार छात्र होंगे प्रमोट
-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित

अनिल तोमर
उदय भूमि ब्यूरो
हापुड। सत्र 2021 में जो छात्र हाईस्कूल परीक्षा एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। अब इन छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा दसवीं की परीक्षाओं को निरस्त करने का फैसला लिया है। हालांकि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण दसवीं की परीक्षाओं को रद्द करने के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा को निरस्त करने की घोषणा की। इंटरमीडिएट की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित किये जाने की बात कही। इस संबंध में जल्द ही विस्तृत समय सारिणी जारी की जाएगी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा पूर्व की तरह इस वर्ष भी 15 कार्य दिवसों में संपादित करा ली जाएगी। छात्रों के हित में निर्णय लिया गया है कि प्रश्नपत्र की अवधि को मात्र डेढ़ घंटे रखा जाएगा तथा छात्रों को केवल 3 प्रश्नन का उत्तर देने होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इस वर्ष केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। कक्षा 10 के बच्चों की कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दे दिए गए हैैं। जिन्हें शीघ्र ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह भी बताया कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा 6, 7 व 8 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नति देने का निर्णय पूर्व में जारी किया जा चुका है।