शिक्षा के साथ गांव में स्वच्छता पर रहेगा जोर: प्रधान जयवीर गुर्जर

हापुड। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के मन में बस एक ही इच्छा है कि वह अपने गांव को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखे। ग्रामीणों को कोविड से निजात दिलाने में अपनी भूमिका निभाए और इस वैश्विक महामारी के खात्मे के लिए सब  आगे आकर सरकार के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करे। गांव मुक्तेश्वरा प्रधान पद से पहली बार युवा प्रधान जयवीर गुर्जर ने चुनाव में हाथ आजमाया और अच्छे वोटों से जीत हासिल की। अगर देखा जाए तो युवा प्रधान जयवीर गुर्जर की गांव मुक्तेश्वरा में एक अलग ही पहचान है। या फिर यूं कहां जाए कि वह गांव वासियों के दिलों पर राज करते है। क्योंकि प्रधान जयवीर गुर्जर ने पूर्व में भी कोरोना काल के दौरान भी निस्वार्थ लोगों की मदद की थी। गांव मुक्तेश्वरा से अच्छे वोटों से जीतने पर गांव में खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों का बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रधान जयवीर गुर्जर ने बताया कि यह जीत ग्रामीणों की जीत है, उनके विश्वास की जीत है। जो भरोसा ग्रामवासियों ने मुझ पर जताया है, वह उस भरोसे को बरकरार रखेंगे। गांव के विकास और लोगों की मदद के लिए हर समय उनके साथ रहूंगा। गांव का विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता है। सरकार की योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीणों को दिलाया जाएगा। गांव विकास की प्रथम सीढ़ी है। भारत गांवों का देश है। गांवों के विकास से ही देश का विकास संभव है। उन्होने कहा गांवों की हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान करने के लिए मैं तत्पर हूं। गांव में बिजली, पानी, सड़क की समस्या का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता है। गांव में बच्चों की पढाई के साथ स्वच्छता पर भी जोर दिया जाएगा। क्योंकि स्वच्छ भारत का रास्ता गांव से होकर ही जाता है, इसलिए गांव में प्रमुखता के आधार पर स्वच्छता पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। साथ ही गांव की बेटियों को पढाई के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।