एनएसयूआई की बैठक में भड़के छात्र

उदय भूमि ब्यूरो
धौलाना।
देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है। देश में सरकारी नौकरियों में 5 साल संविदा का प्रावधान कर दिया गया है। युवाओं को सरकारी नौकरी से वंचित किया जा रहा है। युवा पीढ़ी अपनी डिग्रियों को गले में डाल कर दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई की सड़कों पर नौकरी की भीख मांग रही है। लेकिन वर्तमान सरकार छात्र हित में कोई कदम नहीं उठा रही। यह विचार एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा ने सपनावत स्थित फार्म हाउस में अपने संबोधन में कहे। राष्ट्रीय संयोजक कुंवर आमिर चौहान ने कहा सरकार छात्रों के साथ छल की राजनीति कर रही है। प्रदेश सचिव कुंवर सलमान राणा ने कहा जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। सलमान राणा ने कहा युवाओं को अपने साथ हुए सौतेले व्यवहार का आगामी विधानसभा में जवाब देना होगा। इस अवसर पर मास्टर बालेश्वर, शहजाद राणा, आदिल राणा, नाजिम राणा, सैफ अली, मनीष चौधरी ,फैजल राणा, सूर्यांश तोमर, अनिल सिसोदिया, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद राहुल सिंह उपस्थित थे।