स्ट्रीट वेंडर योजना : लाभार्थियों से पीएम का संवाद

-जल्द अपने उत्पादों की ऑनलाइन डिलीवरी कर सकेंगे रेहड़ी दुकानदार

उदय भूमि ब्यूरो
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभार्थियों से बुधवार को सीधा संवाद किया। इस दरम्यान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की भी प्रशंसा की। पीएम मोदी अब 12 सितम्बर को मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की बातों में विश्वास। इस योजना में महज 2 माह में एक लाख से अधिक नागरिकों को लाभ मिला। अन्य राज्य भी मध्य प्रदेश से प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पहले दिन से सरकार की कोशिश गरीबों की मुश्किलें दूर करना रही है। कोरोना में राशन, खाना व रोजगार की चिंता की गई। रेहड़ी-पटरी दुकानदारों का काम रोज की मेहनत से चलता था। कोरोना के कारण सर्वाधिक असर इनके काम पर पड़ा। इन्हें लाभ देने के उद्देश्य से स्वनिधि योजना बनाई गई। पीएम मोदी ने कहा कि स्वाबलम्बन की यात्रा का यह अह्म पड़ाव है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि कोरोना में पीएम ने देश के कल्याण हेतु काम किया। संकट की घड़ी में योजना से सभी को रोजगार मिल रहा है।  स्वनिधि योजना न होने की स्थिति में रेहड़ी दुकानदारों को प्राइवेट नागरिकों से लोन लेना पड़ता। उधर, पीएम मोदी ने सीधे संवाद के लिए सांची, सांवेर और ग्वालियर के लाभार्थियों को चुना। उन्होंने सांची के डालचंद, ग्वालियर की अर्चना और सांवेर के छगन लाल से संवाद किया। बता दें कि इन तीनों स्थानों पर जल्द उप-चुनाव होने हैं। इस कार्यक्रम को भाजपा की उप-चुनाव की रणनीति की दृष्टि से देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को यह भी बताया कि सरकार उनके लिए नई योजना पर भी काम कर रही है। रेहड़ी-पटरी दुकानदार भी जल्द अपने उत्पादों की ऑनलाइन डिलीवरी कर पाएंगे।