अमेरिकी में नजर में भारत से बेहतर पाक की हालत

-यूएस की अपने नागरिकों को सलाह, न जाएं इंडिया
-इंडियन टूरिज्म संघ को आपत्ति, सरकार से की यह अपील

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी के बीच अमेरिका का भारत के प्रति अचरज भरा रूख सामने आया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को फिलहाल भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है। अमेरिका ने यात्रा परामर्श में भारत से ज्यादा पाकिस्तान को अहमियत दी है। वहीं, इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटलटी संघ (एफएआईटीएच) ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। फेथ ने भारत सरकार से इस मामले में तत्काल समुचित कदम उठाने की अपील की है। अमेरिका में फिलवक्त कोविड-19 (कोरोना वायरस) के जबरदस्त प्रकोप के इतर राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी जोरों पर हैं। राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के मतदाताओं को रिझाने की हरसंभव कोशिश हो रही हैं। चूंकि मतदाताओं का यह वर्ग राष्ट्रपति की कुर्सी दिलाने में अह्म भूमिका निभाता है। इस दरम्यान अमेरिका ने अपने नागरिकों को एक सलाह देकर भारत को चौंका दिया है। अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वह अभी भारत की यात्रा न करें। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के परामर्श के अनुसार भारत अब भी यात्रा परामर्श के चौथे स्तर में है। जबकि पाकिस्तान केा तीसरे स्तर पर रखा गया है। सीरिया, ईरान, इराक और यमन समेत कई देश भी चौथे स्तर की सूची में शामिल हैं। अमेरिका ने भारत में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखकर 6 अगस्त को वहां यात्रा नहीं करने का परामर्श दिया था। मंत्रालय ने नई परामर्श में कहा है कि कोविड-19 और आतंकवाद के मद्देनजर पाकिस्तान की यात्रा की योजना पर भी पुनर्विचार करें। इससे पहले दस अगस्त को जारी परामर्श में पाक को चौथे स्तर में रखा गया था। मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी है कि आतंकवाद और अपहरण की घटनाओं के चलते बलूचिस्तान एवं खैबर पख्तूनख्वा और आतंकवाद एवं सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण नियंत्रण रेखा के पास यात्रा नहीं करें। वहीं, इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटलटी संघ ने अमेरिका के रूख पर एतराज जताया है। इस संघ ने भारत सरकार से अमेरिका सरकार से यात्रा परामर्श को बदलने के लिए दबाव डालने की अपील की है।