विद्युत मजदूर जागरूकता कार्यक्रम में कर्मियों को दी उनके हक की जानकारी

-विद्युत संविदा कर्मियों ने मंत्री को सौंपा मांगपत्र

बरेली। विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवंं विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा बरेली के गैलेक्सी मैरिज होम में विद्युत मजदूर जागरूकता अभियान समारोह मनाया गया। समारोह में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विद्युत कर्मचारियों की सुरक्षा, सावधानियां, हक, कर्तव्यों और कुछ बड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समारोह का उद्घाटन प्रदेश के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने किया। समारोह में मुख्य महामंत्री आशीष कुमार द्वारा प्रदेश के विद्युत संविदा व नियमित कर्मियों की निम्न लिखित प्रमुख मांगों व समस्याओं को प्रमुखता और मजबूती के साथ मंत्री के समक्ष उठाया।

आशीष कुमार ने बताया कि कर्मियों का वेतन 25 हजार करने, मृत्यु की दशा में कर्मियों के परिवार को 25 लाख रुपए सहायता राशि देने, स्थायी विकलांगता पर कर्मी के व परिजनों व बच्चों के शिक्षा-शादी व जीवन यापन के लिए 25 लाख रुपए सहायता राशि देने, कर्मियों के बीमा मे विद्युत स्पर्शाघात के अलावा सभी तरह की दुर्घटनाओं को शामिल करने, संविदा कर्मियों व नियमित कर्मियों के साथ उच्च अधिकारियों द्वारा गाली गलौज बदतमीजी की भाषा में बात करने, शोषण व मनमर्जी तरीके से काम लेने, बिना सुरक्षा दिए नियमित कर्मियों को राजस्व वसूली व विद्युत चेकिंग का दबाव बनाने, बिलिंग सेंटरों पर गार्ड न होने, कैश को बैक में जमा करने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था न होन,े बिजली घरों पर कर्मियों को बैठने पानी शौचालय आदि न होने और एक निर्धारित समय के तहत उपभोक्ताओं के काम न होने समेत विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा करते हुए मांग पत्र मंत्री को सौंपा।

उन्होंने कहा हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। मांगे अभी तक पूरी नही हुई है। आंधी, बारिश में विद्युत कर्मी अपनी जान की परवाह किए सरकार द्वारा जनता से किए वायदे विद्युत 24 घंटे मिले। इन सब में विद्युत कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है। मगर सबसे ज्यादा शोषण इन्हीं कर्मचारियों का क्यों किया जाता है। अगर मांगे पूरी नही की गई और शोषण करना बंद नही किया गया तो आंदोलन के लिए कर्मियों को बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर मुख्य अभियंता क्षेत्र बरेली के प्रतिनिधि अधीक्षण अभियंता (शहरी) दीपक सिंघल, मध्यांचल अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना, जोनल अध्यक्ष अखिल कुमार तोमर, मंडल अध्यक्ष अशोक पाल, विद्युत मजदूर संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष शोएब हसन, पूर्व महामंत्री हामिद रजा, संरक्षक भगवत मान, संरक्षक दिनेश चौहान, जिलाध्यक्ष जहीर खान, जोनल महामंत्री नरेश पाल सिंह, महामंत्री अफसर अली, उपाध्यक्ष सैयद असलम, बबलू खान अर्जुन सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष रविंद्र सिंह, गाजियाबाद से शमशाद अली, राजू सिंह, विकास सिंह, पीलीभीत एवं शाहजहांपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन मध्यांचल के महामंत्री सुनील गोस्वामी ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र सिंह राणा ने व समापन मुख्य महामंत्री आशीष कुमार ने किया।