नूपुर शर्मा को धमकी मिलने पर एफआईआर, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

नई दिल्ली। भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने पर पुलिस एकाएक हरकत में आ गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी कर नुपूर शर्मा विवादों में घिर गई हैं। उनके बयान को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। बयान पर बखेड़ा होने के बाद भाजपा ने नूपुर की प्राथमिक सदस्यता को निलंबित कर दिया था। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के बाद उन्हें निरंतर जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।

नूपुर ने कहा था कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। उन्होंने धमकीभरे मैसेज के संबंध में दिल्ली पुलिस को ट्विटर के जरिए सूचना दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इस बीच दिल्ली पुलिस ने भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मिली धमकी का संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। अज्ञात आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। पुलिस के मुताबिक आईपीसी की धारा-153ए, 506, 507 व 509 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

बता दें कि भाजपा ने रविवार को नूपुर शर्मा को निलंबित करने के अलावा दिल्ली के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था। दरअसल पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों की तरफ से कड़ी आपत्ति जताई गई है। उधर, भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है। किसी भी धर्म को गलत नजरिए से नहीं देखा जाता है।