दिन-दहाड़े मोबाइल लूट का प्रयास, घटना के 10 मिनट बाद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

  • हाई स्पीड बाइक पर राहगीरों से करता था लूटपाट, चैन स्नेचिंग

गाजियाबाद। दिन-दहाड़े हाई स्पीड बाइक पर मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे एक बदमाश को साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में 10 मिनट बाद गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, हथियार बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी दिन के उजाले में ही बिना किसी खौफ के अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहा था। मगर वह मोबाइल लूटने में असफल रहा। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश का पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली की एमएमएक्स मॉल यू टर्न के पास से अपाचे बाइक पर दो युवकों ने राहगीर से मोबाइल लूटने का प्रयास किया। मगर वह असफल रहे, जिसके बाद बाइक सवार युवक मोहन नगर की तरफ भागने लगे। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए साहिबाबाद एसएचओ नागेन्द्र चौबे, एसआई सुरेन्द्र सिंह, विपिन चौधरी, राजेन्द्र पाल सिंह की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए मोहननगर पर बेरीकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरु कर दिया। घटना के 10 मिनट बाइ अचानक उक्त अपाचे बाइक पुलिस को दिखाई दी, जिसे रोकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने रोकने के बजाय बाइक को भगाना शुरू कर दिया। उधर पुलिस ने भी चारों तरफ से इनकी घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से खालिद पुत्र मुमताज निवासी बुद्धनगर नसबंदी कॉलोनी लोनी घायल होकर गिर गया। जबकि उसका दुसरा साथी फैक्ट्री एरिया की तरफ भागने में कामयाब रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है।

एसपी सिटी द्वितीय ने बताया पकड़े गये आरोपी के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में 14 मुकदमें दर्र्ज है। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है, जो कि दिन हो या रात हाई स्पीड अपाचे बाइक पर अपने साथी के साथ सुनसान जगह या फिर भीड़ भाड़ क्षेत्रों में पता पूछने के बहाने या फिर मौका पाकर मोबाइल लूट, चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। फरार साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया अपराधियों के खिलाफ एसएसपी के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सभी चौराहा एवं तिराहे पर पुलिस की टीम चेकिंग कर रही है। क्षेत्र में अपराधियों का खौफ कायम होने नही दिया जाएगा। पुलिस की टीम भी बाजार, कॉलोनियों में लगातार गस्त कर रही है।