दिल्ली से सस्ती व फ्री शराब लाने वाले 500 से ज्यादा वाहन चिन्हित

  • दिल्ली-यूपी बॉर्डर के आस-पास शराब तस्करों की गतिविधियों पर पैनी नजर
  • अवैध शराब समेत 6 तस्कर व ओवर रेटिंग कर रहा सेल्समेन गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में शराब तस्करी रोकने के लिए प्रचंड गर्मी में आबकारी विभाग को खूब पसीना बहाना पड़ रहा है। दिल्ली से गाजियाबाद में शराब की तस्करी ने आबकारी विभाग का सुख-चैन छीन रखा है। इस पर पूर्णत: अंकुश लगाने को हरसंभव पहलू पर काम हो रहा है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर के आस-पास शराब तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आबकारी विभाग की टीम मुस्तैद होने के अलावा मुखबिरों का जाल तक फैला है। इसके अलावा वहां मकानों एवं दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। ऐसे में 500 से ज्यादा वाहनों को चिन्हित किया गया है। संबंधित व्यक्तियों द्वारा उक्त वाहनों में दिल्ली से अवैध तरीके से शराब का परिवहन किए जाने की जानकारी मिली है। ठोस साक्ष्य हाथ लगने पर विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

देश की राजधानी में शराब के दाम यूपी के मुकाबले हमेशा कम रहे हैं, मगर आजकल दिल्ली की शराब ना सिर्फ सस्ती है बल्कि एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री भी मिल रही है। इससे बेवड़ों और शराब तस्करों की बेशक मौज आ गई है, मगर गाजियाबाद का आबकारी विभाग टेंशन में है। चूंकि दिल्ली से गाजियाबाद में अवैध शराब की तस्करी को बढ़ावा मिला है। इस बीच आबकारी विभाग को कमर कसकर मैदान में उतरना पड़ा है। हालत यह है कि आबकारी विभाग डाल-डाल, तो शराब तस्कर पात-पात नजर आते हैं। इसके बावजूद विभाग ने हार नहीं मानी है। शराब तस्करों पर नकेल कसने को दिन-प्रतिदिन पूरी ऊर्जा के साथ प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। शराब तस्करों पर नजर रखने के लिए अब तक विभाग की टीमों के अलावा मुखबिर तंत्र का सहारा लिया जाता रहा है।

दिल्ली-यूपी बॉर्डर के आस-पास विभाग के मुखबिर हर समय सक्रिय रहते हैं। जो पल-पल की खबर विभाग को उपलब्ध कराते हैं। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने नया कदम उठाया है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शराब तस्करों एवं अवैध शराब के परिवहन से जुड़े वाहनों का डेटा जुटाया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर 500 वाहनों के बारे में जानकारी सामने आई है। सभी के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी चल रही है। शराब तस्करों से निपटने के लिए आबकारी निरीक्षकों को भीषण गर्मी और लू की मार भी सहनी पड़ रही है। इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, मगर फर्ज के आगे वह किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।

अवैध शराब समेत 6 तस्कर व सेल्समैन गिरफ्तार

आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और ओवर रेटिंग के मामले में भी टीम ने दुकान संचालक के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के अनुसार जनपद में आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, रमा शकंर सिंह, आशीष पाण्डेय, अरुण सिंह, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर, नंदग्राम, खोड़ा में रविवार देर रात चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान प्रथम टीम द्वारा मारुति सुजुकी एक्स क्रॉस कार से परिवहन करते हुए 12 बोतल ब्लैक डॉग, 12 बोतल एंटीक्विटी, 24 बोतल माइलस्टोन दिल्ली मार्का के साथ सुरेंद्र कुमार पुत्र राधे श्याम को गिरफ्तार किया।

द्वितीय टीम द्वारा हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से परिवहन करते हुए बट वाइजर मैग्नम के 8 केन, बेड मंकी बियर की 4 बोतल, किंगफिशर स्ट्रांग बियर की 3 बोतल दिल्ली मार्का के साथ प्रदीप पुत्र शिवराज सिंह एवं दीपक पुत्र राम प्रताप को गिरफ्तार किया। तृतीय टीम द्वारा होंडा अमेज कार से परिवहन करते हुए 1 बोतल एवं 10 अद्धे के साथ देवेंद्र सोनी पुत्र बनवारी को गिरफ्तार किया। चतुर्थ टीम द्वारा 12 बोतल इम्पीरियल ब्लू फॉर सेल इन दिल्ली के साथ अवधेश पुत्र सुरेश एवं सीताराम पुत्र राम मूर्ति को गिरफ्तार किया। पकड़े गयेे आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसके अलावा दुकानों से रेंडमली टेस्ट परचेस कराया गया। जिसमे लोहिया नगर देशी मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग पाई गई। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान संचालक पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

DEO-Rakesh-Kumar-Singh
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी

दिल्ली से गाजियाबाद में शराब तस्करी रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसके चलते दिल्ली-यूपी बॉर्डर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर शराब तस्करों एवं इससे जुड़े वाहनों के विषय में जानकारी सामने आई है। संबंधित व्यक्तियों की खोजबीन की जा रही है। दिल्ली से शराब की तस्करी कर गाजियाबाद में लाना अब इतना आसान नहीं है। तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। रोजाना दिल्ली से शराब लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जहां प्रतिदिन हजारों रुपए की शराब के साथ लाखों रुपए कीमत के वाहनों को सीज किया जा रहा है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी
गाजियाबाद