औरेया के नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने संभाला चार्ज, बोल जनता का मित्र और गुंडे बदमाशों का दुश्मन बनकर पुलिस करेगी काम

औरेया के पुलिस अधीक्षक का अभिषेक वर्मा ने चार्ज संभाला लिया है। उदय भूमि से बातचीत में औरेया के नए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि औरेया में जन-समस्याओं की सुनवाई बेहतर तरीके से कराई जाएगी। गांव-गांव और गली-गली में जाकर नागरिकों से संपर्क बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। ऐसी पुलिसिंग व्यवस्था की जाएगी जिसमें आम जनता आसानी से पुलिस तक अपनी पीड़ा पहुंचा सके। मित्र पुलिस के कंसेप्ट को प्रभावी ढ़ंग से अमल में लाया जाएगा।

उदय भूमि ब्यूरो
औरेया/लखनऊ। एडीसी टू गर्वनर के पद पर तैनात रहे अभिषेक वर्मा को औरेया का पुलिस कप्तान बनाया गया है। युवा एवं तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में गिने जाने वाले अभिषेक वर्मा ने औरेया के एसपी का चार्ज संभालने के बाद कहा कि पुलिस जनता का मित्र और गुंडे बदमाशों का दुश्मन बनकर काम करेगी। ऐसी पुलिसिंग व्यवस्था की जाएगी जिसमें आम जनता आसानी से पुलिस तक अपनी पीड़ा पहुंचा सके। मित्र पुलिस के कंसेप्ट को प्रभावी ढ़ंग से अमल में लाया जाएगा।
भारतीय पुलिस सेवा के युवा आईपीएस अभिषेक वर्मा ने औरेया का एसपी बनने के बाद अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पुलिस व्यवस्था में सुधार करने के साथ-साथ जन-समस्याओं के निदान में गंभीरता दिखाई जाएगी। उदय भूमि से बातचीत में औरेया के नए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि औरेया में जन-समस्याओं की सुनवाई बेहतर तरीके से कराई जाएगी। गांव-गांव और गली-गली में जाकर नागरिकों से संपर्क बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस का आचरण सुधारने की कोशिश की जाएगी। उन्हें ट्रेंड किया जाएगा। पुलिस कर्मियों को बताया जाएगा कि जनता आपकी मित्र है, उनके प्रति अच्छा व्यवहार करें। पुलिस के अच्छे व्यवहार से कई समस्याएं आसानी से हल हो सकती है। यदि पुलिसकर्मी फोन कॉल उठाकर जी बोलिए ही बोल दें तो पीड़ित का दुख स्वत: ही आधा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद के एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने कहा बदमाश नहीं सुधरे तो सुधार देंगे

संगठित अपराधियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि बदमाशों के प्रति किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। सरकार की नीति और आम जनता के हित को सर्वोपरि रखते हुए बदमाशों को किसी सूरत में नहीं बख्सा जाएगा। संगठित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नव नियुक्त पुलिस कप्तान ने कहा कि पुलिस के व्यवहार के कारण जनता को अक्सर शिकायत रहती है। ऐसे में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देकर जनता के प्रति मित्रवत और व्यवहार कुशल बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्हें बदमाशों के साथ हर हाल में सख्ती बरतनी होगी।yogi-adyitnath-ips-abhisek-verma

पेंडिंग केस की जल्द पूरी होगी जांच
कई पुराने केस हैं जो अभी तक सॉल्व नहीं हुए हैं। उन सभी पेंडिंग केस की जांच जल्द से जल्द पूरी कराई जाएगी। बदमाशों की असली जगह सलाखों के पीछे हैं और उन्हें वहीं पर रखा जाएगा। औरेया में अभिषेक वर्मा से पहले अपर्णा गौतम इस पद पर तैनात थीं। जिन्हें अब पुलिस मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है।

यह भी पढ़ें : आईपीएस अभिषेक वर्मा ने संभाला एडीसी टू गवर्नर का चार्ज

गाजियाबाद के एसपी सिटी के रूप में शानदार रहा था कार्यकाल
अभिषेक वर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के अधिकारी हैं। औरेया के एसपी बनने से पहले से एडीसी टू गवर्नर (परिसहाय राज्यपाल) के प्रतिष्ठित पद पर तैनात थे। गाजियाबाद में अभिषेक वर्मा का बतौर एसपी सिटी कार्यकाल बेहद चर्चित रहा था। संगीन अपराधों का खुलासा करने में वह हमेशा तत्पर रहे। गाजियाबाद में उनके कार्यकाल के दौरान देखा गया था कि वह किसी भी फरियादी को बगैर संतुष्ट किए नहीं लौटाते थे। महिला सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने पुलिसकर्मियों को सजग, संवेदनशील और मुस्तैद बनाया था। गाजियाबाद में तैनाती से पहले वह बरेली, लखनऊ और प्रयागराज में भी तैनात रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद 2016 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की। उनके पिता भी उत्तर प्रदेश पुलिस में वरिष्ठ पद पर तैनात हैैं। आईपीएस बनने से पूर्व अभिषेक ने पत्रकारिता की पढ़ाई की।

यह भी पढ़ें : यूपी मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना, राजभवन पहुंचे सीएम योगी