कोरियर बॉय बदमाशों ने 30 मिनट में बिल्डर के परिजनों से की लाखों की लूट

-नवजात शिशु, बेटी वंशिका एवं पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर 30 में खंगाला घर
-रूपए लेने पहुंचा फैब्रिकेटर ने कराया बंधन मुक्त

गाजियाबाद। जनपद में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधिक मामले कम होने का नाम नही ले रहे है। लगातार हो रही वारदातों से पुलिस के भी होश उड़ गये है। सोमवार को भी दिन दहाड़े शालीमार गार्डन के बी ब्लॉक निवासी बुजुर्ग दंपत्ति से दिन-दहाड़े बदमाशों ने लूटपाट करते हुए महिला से पर्स लूट लिया। जहां बदमाश रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देने से नही चूकते थे, तो वहीं अब बदमाश दिन के उजाले में भी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। ऐसे ही एक वारदात को नकाबपोश 4 हथियारबंद बदमाशों ने कोरियर देने के बहाने दिनदहाड़े नेहरू नगर में बिल्डर के घर में घुसकर घर में मौजूद परिवार को गन प्वांइट पर लेकर लाखों रूपए की नगदी एवं ज्वैलरी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने परिवार को रस्सी से बांधकर एवं मुंह पर टेप लगाकर कमरे में बंद कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस एवं बिल्डर को उस वक्त मिली जब घर पर रूपए लेने के लिए फैब्रिकेटर पहुंचा तो लगातार घंटी बजाता रहा। लेकिन अंदर से जब कोई जवाब नही मिला तो वह अंदर जा पहुंचा और अंदर का नजारा देख उसके भी होश उड़ गए। आनन-फानन में घर के सदस्यों को बंधन मुक्त कराकर पुलिस एवं बिल्डर को घटना की जानकारी दी। दिन-दहाड़े लूट की सूचना पाकर पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसएसपी, सीओ एवं सिहानीगेट पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

सिहानी गेट थानांतर्गत राकेश मार्ग स्थित थर्ड एफ-107 में बिल्डर गुलाब सिंह भाटी सपरिवार रहते हैं।
भाटी मंगलवार की सुबह अपनी बीमार मां के इलाज के लिए दिल्ली गए थे। घर पर उनका बेटा निखिल, निखिल की पत्नी प्रिया, 6 माह का नवजात शिशु व ननद वंशिका मौजूद थे। इस बीच बिल्डर के घर पर पीछे से लगभग साढ़े 11.30 बजे 4 लोगों ने कोरियर देने के बहाने बंद दरवाजा खुलवाया। घर में अंदर घुसते ही आरोपियों ने हथियारों के बल पर बिल्डरों के परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने प्रिया के साथ मारपीट भी की। उन्हें चोट भी आई है। घर के अंदर घुसे बदमाशों ने 6 माह की बच्ची को उठाकर प्रिया की गोद में देकर तीनों को पॉइंट पर ले लिया और उन्हें एक कमरे में ले गए। जिसके बाद विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों ने प्रिया की सभी ज्वेलरी भी निकलवा ली। इसके अलावा घर की अलमारी में रखा करीब 4 लाख रूपए की नगदी और लाखों रूपए की ज्वेलरी लूट ली। बदमाशों ने जाते वक्त महिला और दोनों मासूम बच्चियों को रस्सी से बांधककर उनके मुंह पर टेप लगा दी। जिससे वह न तो भाग सकें और शोर मचा सकें। बदमाशों ने करीब 30 मिनट तक लूट की वारदात को अंजाम दिया। घर के अंदर रही सभी अलमारियों को खंगाला।

पीडि़ता प्रिया के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11.30 पर घर पर कोरियर देने के बहाने चार लोग आए और उन्होंने दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर अंदर ले गये। दो बदमाशों के हाथ में चाकू था तो दो के हाथों में हथियार था। करीब आधा घंटे तक बदमाशों ने घर की अलमारी को खंगाला, अलमारी में रखी करीब 4 लाख की नकदी और तीन तोले की सोने की चैन, अंगूठी, नाक की लोंग, कान की बाली लूट ली। भागते वक्त प्रिया एवं ननद वंशिका के हाथ-पैर बांधकर उनके मुंह पर टेप लगाकर फरार हो गए। अचानक ही प्रिया के पति की एक फैब्रिकेटर से घर में काम को लेकर बात चल रही थी, जब फैब्रिकेटर घर पहुंचा तो रस्सी बंधी और मुंह पर टेप लगे होने की वजह से वह दरवाजा नही खोल पाई। जिसके कुछ देर बाद फैब्रिकेटर घर में आया और उसने बंधन मुक्त कराया और घटना की सूचना पुलिस एवं बिल्डर को दी। घटना की सूचना पाकर एसएसपी पवन कुमार, सीओ सिहानीगेट आलोक कुमार दुबे, एसएचओ सौरभ विक्रम सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई, मगर अब तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है। बता दें कि चुनावी मौसम में भी शहर में अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस को चुनौती देकर बदमाश मनमानी पर उतारू हैं। इससे नागरिकों में दहशत का माहौल है। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि पीडि़त महिला की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। घटना के कुछ देर बाद फैब्रिकेटर भी रूपए लेने के लिए घर पर पहुंचा था। तो उससे भी पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे किसी नजदीकी का हाथ है, सभी तथ्य को एकत्र कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा भी कर दिया जाएगा।