शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान तेज

-अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। लगातार हो रही आबकारी की कार्रवाई से तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है। जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक के लिए लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवार्ई की जा रही है। अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग लॉकडाउन के दौरान भी कार्रवाई करती रही है। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कार्रवाई को तेज कर दिया गया है। आबकारी अधिकारी का कहना है कि अवैध शराब का धंधा हर हाल में रोका जाएगा। जनपद में जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 मेरठ के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मेंं अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री के रोक थाम के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत सोमवार देर रात सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक मय स्टाफ एवं मुरादनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम रेवाड़ा रेवाड़ी में रेवाड़ी मनोली तिराहे से पवन पुत्र श्रीदास व आरिफ पुत्र अरशद निवासीगण ग्राम रेवाड़ा रेवाड़ी को 90 पव्वा मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी शराब की दुकान बंद होने के बाद क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। वहीं नागरिकों को भी अवैध शराब के खतरों के प्रति जागरूक भी किया जाता है। जिससे नागरिक मिलावटी शराब का सेवन करने से बचें।